Giridih News :बगोदर चौक से माहुरी तक नहीं जलती है स्ट्रीट लाइट

Nov 30, 2025 - 06:30
 0  0
Giridih News :बगोदर चौक से माहुरी तक नहीं जलती है स्ट्रीट लाइट

अटका से बगोदर की ओर आने वाले वाहनों चालकों को सड़कों पर रोशनी नहीं, बल्कि अंधेरा मिलता है. यह हालात बीते एक माह से है. लेकिन, बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को चालू करने की दिशा में ना तो संवेदक में उत्सुकता है और ना विभाग या जनप्रतिनिधि रुचि दिखाते हैं. बता दें कि पथ प्रमंडल विभाग गिरिडीह द्वारा करीब 13 करोड़ की लागत से पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह की पहल पर बगोदर पुरानी जीटी रोड को सौंदर्यीकरण कराया गया. इसमें बगोदर पुराने जीटी रोड का कालीकरण, डिवाइडर पर स्ट्रीट लाइट और पेबर्स ब्लॉक भी लगाया गया, लेकिन, इन सब के बीच काम जैसे-तैसे करते हुए संवेदक ने अपनी कार्यों को डेढ़ साल पूर्व पूरा दिखा दिया. वर्तमान में हालात यह है कि बगोदरडीह से लेकर माहुरी तक स्ट्रीट लाइट कभी भी नियमित नहीं जलती है. कभी पूरब, तो कभी पश्चिम दिशा की ओर लगी स्ट्रीट लाइट खराब हो जाती है. लोगों का कहना घटिया क्वालिटी का स्ट्रीट लाइट लगाये जाने से यह स्थिति उत्पन्न हो रही है. स्ट्रीट लाइट को उद्घाटन के दौरान पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा था कि स्ट्रीट लाइटों की देखरेख की जिम्मेदारी संवेदक की होगी. समय-समय संवेदक इसे दुरुस्त भी करेंगे. लेकिन इसपर कोई भी पहल नहीं की जा रही है.

चोरी-छिनतई की घटना बढ़ी

स्ट्रीट लाइट खराब रहने से चोरी व छिनतई की घटना बढ़ रही है. लाइट नहीं जलने से अंधेरे का लाभ उठाकर कई घरों में चोरी हो चुकी है. वहीं, उचक्के लोगों से छिनतई कर रहे हैं. जिप सदस्य दुर्गेश कुमार ने बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को ठीक कराने के लिए डीसी को पूर्व में पत्र लिखा था, लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं हुई है.

क्या कहतीं हैं बीडीओ

इस संबंध में बगोदर की बीडीओ निशा कुमारी ने कहा कि विभाग के जेई और संवेदक को नोटिस भेजकर बंद पड़े स्ट्रीट लाइट को चालू करवाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post Giridih News :बगोदर चौक से माहुरी तक नहीं जलती है स्ट्रीट लाइट appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief