Giridih News :धनवार के प्रवासी मजदूर की हैदराबाद में मौत

Nov 27, 2025 - 05:30
 0  0
Giridih News :धनवार के प्रवासी मजदूर की हैदराबाद में मौत

हैदराबाद के एबिड्स में धनवार के बारोटांड़ निवासी बलदेव यादव की मौत बुधवार को हो गयी. वहां कार्यरत झारखंड एकता समाज के मीडिया प्रभारी पिंटू कुमार यादव को इसकी सूचना मिली. उन्होंने समाज के अध्यक्ष जीत यादव को सूचित किया. अध्यक्ष के अलावा संस्था के कोषाध्यक्ष महेंद्र विश्वकर्मा सहित वहां सक्रिय संस्था के राजेंद्र, राजेश, विकास, जागेश्वर भाई आदि ने घटनास्थल पर पहुंचे और परिजन को ढाढ़स बंधाया. मृतक के भाई सोनू यादव को सहायता राशि के रूप में 20 हजार रुपये दिये. पिंटू ने दूरभाष पर बताया कि एंबुलेंस से शव बारोटांड़ भेजा गया है. उसके भाई सोनू, उमेश, संजय समेत परिवार के अन्य सदस्य उसके साथ गये हैं. मौत की खबर से घर व गांव में मातम पसर गया.

तिसरो के प्रवासी मजदूर की गुजरात में इलाज के दौरान निधन

तिसरी प्रखंड के तिसरो गांव के प्रवासी मजदूर सुखदेव राय (36) की मौत मंगलवार को गुजरात में इलाज के दौरान हो गयी. सुखदेव सूरत में मजदूरी करता था. नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के प्रयास व सहयोग से शव एंबुलेंस से गांव लाया जा रहा है. बताया गया कि सुखदेव लंबे समय से सूरत में काम करता था. कुछ दिन पहले उसकी तबीयत बिगड़ गयी. चार दिन पहले उसकी तबीयत अधिक खराब हो गयी. साथियों ने उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया और इसकी सूचना परिजनों को दी. खबर मिलने के बाद परिजन सूरत पहुंचे. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. आर्थिक संकट के कारण परिजनों को शव लाने की कोई व्यवस्था नहीं पा रही थी. सूचना मिलने पर भाजपा के चंदौरी मंडल अध्यक्ष सुनील साव व मनसाडीह के समाजसेवी अनासिया हेंब्रम ने बाबूलाल मरांडी से फोन पर बात की. श्री मरांडी ने मामले गंभीरता से लिया और उन्होंने गुजरात में एंबुलेंस की व्यवस्था करायी. उसकी मौत से पत्नी, मां सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. उसका शव गुरुवार को गांव पहुंचने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post Giridih News :धनवार के प्रवासी मजदूर की हैदराबाद में मौत appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief