Gaya Assembly Seat: गया में 35 साल बाद बदलाव की मांग तेज, जनता बोली- अब वादे नहीं, असली काम चाहिए

Oct 11, 2025 - 12:30
 0  0
Gaya Assembly Seat: गया में 35 साल बाद बदलाव की मांग तेज, जनता बोली- अब वादे नहीं, असली काम चाहिए
Gaya Assembly Seat:गया जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गर्म है. लोगों का कहना है कि पिछले 35 सालों से प्रेम कुमार विधायक हैं, लेकिन इलाके में विकास नजर नहीं आता. सड़क, नाली, सफाई और ट्रैफिक जैसी समस्याएं जस की तस हैं. जनता का आरोप है कि हर चुनाव में वादे तो बहुत किए जाते हैं, पर काम बहुत कम हुआ है. वहीं कुछ लोग मानते हैं कि गया में कई बड़ी परियोजनाएं आई हैं — जैसे विष्णुपद कॉरिडोर, बोधगया में बुद्ध कॉरिडोर और नया अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन, जो अमृत भारत योजना के तहत बन रहा है.वोटरों का मत बंटा हुआ है — कुछ लोग एनडीए और नीतीश कुमार के काम की तारीफ कर रहे हैं, जबकि कई लोग बदलाव की बात कह रहे हैं. शराबबंदी और महिलाओं के लिए चल रही योजनाओं पर भी बहस जारी है. जनता चाहती है कि विकास की गाड़ी अब सच में गाँव-शहर तक पहुँचे, सिर्फ कागज़ों पर नहीं. गया के लोग अब इस बार नए चेहरों और ठोस काम की उम्मीद कर रहे हैं.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News