Dumka Accident: अंधेरी रात में अचानक आया मौत का मोड़: अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, दो युवकों ने दम तोड़ा

Nov 17, 2025 - 20:30
 0  0
Dumka Accident: अंधेरी रात में अचानक आया मौत का मोड़: अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, दो युवकों ने दम तोड़ा

Dumka Accident, दुमका : दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र में रविवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे हुआ. जिसमें दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना भलुआ के पास स्थित एक मोड़ पर देर रात करीब ढाई बजे हुई. दुर्घटना के बाद वाहन के परखच्चे उड़ गये. फिलहाल पुलिस इसकी जांच में जुटी है.

नियंत्रण खोने पर पेड़ से टकराई कार

पुलिस के मुताबिक एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गयी और सीधा सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर जुटे और पुलिस को सूचना दी.

Also Read: धनबाद की बंद खदान बनी मौत की खाई, 2 मजदूरों की गयी जान, विधायक ने पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप

दो युवकों की मौत, घायलों का फुलो–झानो मेडिकल कॉलेज में इलाज

हादसे में शुभमदीप रॉय (32) और मोहम्मद आसिफ आलम (34) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस की मदद से फुलो–झानो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचाया गया. सभी घायलों का इलाज जारी है.

हादसे के कारणों की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में तेज रफ्तार और मोड़ पर नियंत्रण खोने की आशंका जताई जा रही है. गाड़ी को जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.

Also Read: बोकारो में हाथी बना मौत का साया: महिला को कुचलकर मार डाला, एक सप्ताह में 3 की गयी जानें

The post Dumka Accident: अंधेरी रात में अचानक आया मौत का मोड़: अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, दो युवकों ने दम तोड़ा appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief