CM के महिला का हिजाब हटाने की कोशिश पर बवाल:किशनगंज में मुस्लिम महिलाओं ने की निंदा, इस्तीफे की मांग कर रहे लोग

Dec 17, 2025 - 13:30
 0  0
CM के महिला का हिजाब हटाने की कोशिश पर बवाल:किशनगंज में मुस्लिम महिलाओं ने की निंदा, इस्तीफे की मांग कर रहे लोग
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना में एक महिला चिकित्सक का हिजाब हटाने की कथित कोशिश का वीडियो वायरल होने के बाद किशनगंज सहित राज्य भर में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। किशनगंज की मुस्लिम महिलाओं और युवतियों ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। दरअसल, यह घटना सोमवार को पटना में आयुष डॉक्टरों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान हुई। वायरल वीडियो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक महिला डॉक्टर के हिजाब को हटाने का प्रयास करते दिख रहे हैं, जिसके बाद से यह मामला सुर्खियों में है। इस घटना के बाद कांग्रेस और राजद सहित अन्य विपक्षी दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने मुख्यमंत्री के इस कृत्य की निंदा करते हुए इसे अशोभनीय बताया है। वहीं 70 प्रतिशत मुस्लिम आबादी वाले सीमावर्ती किशनगंज जिले में भी इस घटना को लेकर मुस्लिम महिलाओं और स्थानीय दुकानदारों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि भारत में सभी धर्मों के लोगों का सम्मान होना चाहिए। महिला डॉक्टर से माफी मांगने की मांग स्थानीय निवासी हसीब खान ने मुख्यमंत्री के कृत्य को 'अत्यधिक अशोभनीय' बताते हुए उनसे माफी मांगने की मांग की। वहीं, स्थानीय महिला अंजुम अफरोज ने कहा कि हिजाब पर हाथ लगाने का अधिकार किसी को नहीं है और सभी की इज्जत का सम्मान किया जाना चाहिए। छात्रा ने की CM के हरकत की निंदा छात्रा आलिया परवीन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस कदम की निंदा करते हुए कहा कि सार्वजनिक रूप से हिजाब उतरवाने की कोशिश करना गलत था। स्थानीय दुकानदार अफजल अमानुल्लाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि एक ओर सरकार महिला सुरक्षा की बात करती है, वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री द्वारा हिजाब खींचा जाना अस्वीकार्य है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News