Chaibasa News : तुरली गांव में शराब भट्ठी ध्वस्त, दो युवक गिरफ्तार
चाईबासा.
पश्चिम सिंहभूम जिला के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ लगातार दूसरे दिन भी छापामारी अभियान चलाया. टीम ने तुरली गांव में अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त करते हुए पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. वहीं दो लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक निर्भय सिन्हा ने बताया कि सहायक उत्पाद आयोग को सूचना मिली कि जगन्नाथपुर थाना के तुरली गांव में अवैध महुआ शराब भट्ठी का संचालन किया जा रहा है. सूचना के आधार पर टीम गठित करते हुए गुरुवार सुबह छापामारी की गयी. इसमें 1000 केजी जावा महुआ को नष्ट करते हुए 62 लीटर अवैध शराब जब्त कर लिया गया. टीम ने भट्ठी संचालक परेश देवगम और सोना पूर्ति को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मुख्य संचालक सर्वेश्वर महतो, गोमा महतो, जितेंद्र महतो फरार हो गये. पुलिस ने सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है. निरीक्षक ने बताया कि लगातार दूसरे दिन जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में शराब भट्ठी को ध्वस्त किया गया है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Chaibasa News : तुरली गांव में शराब भट्ठी ध्वस्त, दो युवक गिरफ्तार appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0