buxar news : नगर के साथ ही फोरलेन पर लगा जाम, ट्रैफिक व्यवस्था हुई ध्वस्त
बक्सर. नगर स्थित गोलंबर पर जाम की स्थिति शुक्रवार को गंभीर दिखी, जिसके कारण नगर के सिंडिकेट तक शुक्रवार को दिन में 7 बजे के बाद अचानक जाम लग गयी, जिसके कारण नगर के मेन रोड में जाम की स्थिति घंटों कायम रही. जाम के कारण नगर में यातायात व्यवस्था काफी प्रभावित हो गया. इस दौरान नगर के सिंडिकेट रोड में पैदल चलना भी मुश्किल हो गया. सिंडिकेट के साथ ही नगर के पुरानी कचहरी के पास पीपी रोड, मेन रोड में जाम की समस्या आम है. इसके साथ ही फोरलेन पर वाहनों के संचालन भी प्रभावित रहे. पटना बक्सर फोरलेन पर गोलंबर के पास दो पंक्तियों में वाहनों के खड़ा हो जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इससे रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को सर्वाधिक परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम भरौली से लेकर वीर कुंवर सिंह पुल के रास्ते गोलंबर होकर विभिन्न दिशाओं में आने जाने वाले वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इस दौरान विद्यालय के वाहनों के साथ ही एंबुलेंस भी जाम में फंसा रहा. हालांकि रात्रि में ही जाम की स्थिति नगर में बालू के ट्रकों के संचालन कोे लेकर हाे रही है. नगर में सात बजे तक ही बड़े वाहनों को इंट्री को लेकर निर्देश दिया गया है. इसके बावजूद बड़े वाहन निर्धारित समय के बाद भी नगर में प्रवेश कर रहे है. जिससे जाम की स्थिति कायम रहती है. फोरलेन पर वाहनों की गति पर विराम लगा रहा. रुक-रुक के संचालन होने से पटना बक्सर फोरलेन पर जाम की स्थिति कायम रही. वाहनों की लंबी कतार शुक्रवार को दिन के 9 बजे के बाद तक लगी हुई है. एक किलोमीटर की दूरी तय करने में फोरलेन पर वाहनों को चार घंटे का समय वाहनों को लग रहे हैं. ऐसे में वाहन चालकों के साथ ही नगर वासियों की परेशानी बढ़ी रही. वहीं पटना-बक्सर फोरलेन पर जाम की स्थिति दोपहर बाद तक कायम रही, जिसके कारण वहां रुक-रुक कर समय अंतराल पर वाहनों का संचालन होता रहा. जिससे गोलंबर से होकर दूर दराज जाने वाले लोगों को परेशानी हुई. यह प्रतिदिन की नीयती एक बार फिर बन गयी है. यह समस्या उत्तर प्रदेश के भरौली में संकीर्ण मोड होने तथा बड़ी गाड़ियों को मोड़ने में हो रही परेशानी से उत्पन्न हुई है. जिसके कारण उत्तर प्रदेश में लगे जाम के कारण बक्सर जिले के लोग परेशान हैं. वहीं नगर में बालू वाहनों के रोक के बावजूद संचालित होने से नगर में जाम की समस्या हो रही है, जिसपर जिला प्रशासन काफी लापरवाह बना हुआ है. ट्रैफिक व्यवस्था लाचार दिखा. शुक्रवार को पूरे दिन समयांतराल पर भीषण जाम की समस्या नगर में होती रही. जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बाजार में बाहर से आने वाले लोगों को भी परेशानी इस दौरान जाम से उठानी पड़़ी. यह समस्या नगरवासियों के लिए ट्रैफिक की लापरवाही के कारण आम हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post buxar news : नगर के साथ ही फोरलेन पर लगा जाम, ट्रैफिक व्यवस्था हुई ध्वस्त appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0