Bihar Samachar: समृद्धि यात्रा पर CM नीतीश, NEET छात्रा केस में 2 अफसर जांच टीम से बाहर

Jan 19, 2026 - 15:30
 0  0
Bihar Samachar: समृद्धि यात्रा पर CM नीतीश, NEET छात्रा केस में 2 अफसर जांच टीम से बाहर
Bihar Afternoon Bulletin: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा पर हैं. आज वह सीतामढ़ी पहुंचे. सीएम नीताश ने समृद्धि यात्रा के दौरान राज्य की प्रगति और केंद्र सरकार के सहयोग पर जोर दिया. उन्होंने रोजगार और युवाओं को सबल बनाने जैसे विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख किया. इस बीच, बीजेपी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलने जा रहा है, और नितिन नवीन अपना नामांकन करने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा सहित 20 लोग उनके प्रस्तावक होंगे. कल औपचारिक तौर पर नितिन नवीन को राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया जाएगा, जिसके लिए बीजेपी मुख्यालय में भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है. इसके अलावा, नीट छात्रा की मौत मामले में एसआईटी की जांच में बड़ी लापरवाही सामने आई है. जांच टीम से दो लोगों को बाहर रखा गया, जिसमें रौशनी कुमारी का नाम भी शामिल है. डीजीपी के आदेश को नजरअंदाज करते हुए रौशनी की गलत रिपोर्ट के कारण मामला उलझ गया है. फिलहाल, इस मामले में तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News