Bihar News: 184 विवादित सोशल मीडिया पोस्ट पर होगी कार्रवाई, 21 पर एफआईआर

Nov 3, 2025 - 14:30
 0  0
Bihar News: 184 विवादित सोशल मीडिया पोस्ट पर होगी कार्रवाई, 21 पर एफआईआर

Bihar News: आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की विशेष यूनिट ने राज्य में आपत्तिजनक और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले कुल 184 सोशल मीडिया पोस्ट और हैंडल की पहचान की है. इसमें बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के भी 4 पोस्ट व हैंडल शामिल हैं. विधानसभा चुनाव के लए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद इन हैंडल्स से सांप्रदायिकता का जहर फैलाने की कोशिश की जा रही है.

अवमानना के तहत कार्रवाई

इन पोस्टों के खिलाफ अवमानना के तहत कार्रवाई शुरू की गई है. मिली जानकारी के अनुसार ईओयू के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने सोशल मीडिया कंटेंट पर कहा है कि आपत्तिजनक व सांप्रदायिक पोस्ट को लेकर 67 लिंक और 25 हैंडल्स के खिलाफ 21 एफआईआर दर्ज किया गया है.

चार यूट्यूब चैनल की पहचान

इसके अलावा, चार यूट्यूब चैनल को भी चिह्नित किया गया है. इन चैनलों पर लगातार जातीय व धार्मिक आधार पर वोटर को डराने व धमकाने वाले गाने पोस्ट किये जा रहे हैं. इन यूट्यूब चैनलों की पहचान कर आईटी एक्ट की धारा 69 के तहत कार्रवाई करने की कवायद शुरू की गई है.

दोषियों की होगी पहचान

ईओयू के डीआईजी के अनुसार विभिन्न सोशल मीडिया के 184 पोस्ट व हैंडल के खिलाफ टेक डाउन की कार्रवाई हो रही है. उनका कहना है कि इन सभी पोस्ट के माध्यम से चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया गया है. इनके दोषियों की पहचान की जा रही है. उसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज किया जाएगा.

फेक न्यूज पोस्ट करने का आरोप

जानकारी हो कि, अब तक कुल 17 एआई जेनरेटेड फेक वीडियो वाले लिंक को टेक डाउन के तहत प्रसारित होने से रोका गया है. दो यूट्यूब चैनल ऐसे पाए गए हैं जो बार-बार फेक न्यूज पोस्ट कर रहे थे. इन दोनों चैनलों को ब्लॉक कराने के लिए केंद्रीय मंत्रालय के यूनिट को एक प्रस्ताव भेजा गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इनके खिलाफ भी होगी कार्रवाई

इसके अलावा 40 सोशल प्लेटफॉर्म, 28 यूट्यूब व डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म और 70 सोशल मीडिया प्रोफाइल की बार-बार आपत्तिजनक पोस्ट प्रसारित करने के लिए पहचान की गई है. इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ब्लॉक करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी.  

इसे भी पढ़ें: हाई अलर्ट के बाद सील किया गया भारत-नेपाल बॉर्डर, जानिए क्या है पूरा मामला

The post Bihar News: 184 विवादित सोशल मीडिया पोस्ट पर होगी कार्रवाई, 21 पर एफआईआर appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief