Bihar Election Result 2025 Live: NDA के पक्ष में पहला रुझान, छपरा से खेसारी पीछे
ताजा अपडेट
Bihar Election 2025 Live Vote Counting: पटना. विधानसभा की 243 सीटों के लिए शुक्रवार को सुबह आठ बजे से बिहार के सभी जिला मुख्यालयों के 46 काउंटिंग सेंटरों पर मतो की गिनती शुरू हो गयी है. हर काउंटिंग सेंटर पर मीडिया सेंटर बनाया गया हैं, जहां से मतगणना के रुझान की जानकारी दी जायेगी. इसके अलावा वहां पर माइक से हर राउंड के बाद उसकी जानकारी दी जायेगी.
- राज्य के 46 काउंटिंग सेंटरों पर होगी सुबह आठ बजे से मतगणना
- जनता को लाउडस्पीकर से हर राउंड के रुझान की दी जायेगी जानकारी
Bihar Election 2025 Live Vote Counting: मतगणना केंद्रों पर धारा 144 प्रभावी
मतगणना केंद्रों के आसपास धारा 144 प्रभावी हैं. पूरे परिसर में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू है. पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों व मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है. पुलिस प्रशासनप ने स्पष्ट किया कि मतगणना केंद्र में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश सख्त वर्जित रहेगा. सभी प्रवेशार्थियों को पहचान पत्र के साथ ही प्रवेश मिलेगा.
Bihar Election Counting Result Live: NDA के पक्ष में पहला…
Bihar Election Counting Result Live: NDA के पक्ष में पहला रुझान, जल्द खुलेगा EVMसारण विधानसभा क्षेत्र से पहला रुझान भाजपा के पक्ष में गया है. यहां से भाजपा की छोटी कुमारी आगे चल रही हैं. यहां राजद के खेसारी लाल यादव पीछे चल रहे हैं.
Published on: 2025-11-14T08:20:28+05:30
Bihar Election Counting Result Live: मतगणना केंद्र के अंदर 14-14…
Bihar Election Counting Result Live: मतगणना केंद्र के अंदर 14-14 टेबल लगाए गएजवाहर नवोदय विद्यालय में मतगणना कार्य शुरू हो गया.मतगणना को लेकर प्रत्याशियों की धड़कन तेज हो गई है.मतगणना केंद्र पर कर्मियों की धड़कने बढ़ी हुई है.डीएम आरिफ अहसन और एसपी स्वयं मतगणना केंद्र ओर निगरानी को पहुंचे हैं. मतगणना को लेकर शेखपुरा और बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग अलग केंद्र बनाए गए हैं. मतगणना केंद्र के अंदर 14-14 टेबल लगाए गए हैं. ईवीएम की गिनती के साथ ही पोस्टल वैलेट की गिनती भी साथ चलेगी. शेखपुरा और बरबीघा दोनों विधानसभा क्षेत्र से नौ -- नौ प्रत्याशी मैदान में हैं.शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में एनडीए गठबंधन के जदयू प्रत्याशी और महागठबंधन के राजद प्रत्याशी के बीच सीधा मुकाबला है.उधर , बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में एनडीए गठबंधन के जदयू प्रत्याशी डॉ कुमार पुष्पंजय और महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी त्रिशूलधारी सिंह और निर्दलीय प्रत्याशी सुदर्शन कुमार मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे हैं.
Published on: 2025-11-14T08:15:01+05:30
Bihar Election Counting Result Live:नालंदा में जल्द शुरू होगा मतगणनानालंदा.…
Bihar Election Counting Result Live:नालंदा में जल्द शुरू होगा मतगणनानालंदा. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार शरीफ नालंदा कॉलेज में सुबह से ही मतगणना कर्मी गेट पर लाइन में लगे हुए हैं और निर्धारित प्रक्रिया के तहत एक-एक कर अंदर प्रवेश कर रहे हैं. प्रशासन के द्वारा पुख्ता इंतजाम की गई है.
Published on: 2025-11-14T08:09:42+05:30
Bihar Election Counting Result Live: बड़े नेता हार रहे या…
Bihar Election Counting Result Live: बड़े नेता हार रहे या जीत, कुछ देर में आने लगेंगे रुझानतेजस्वी यादव, मांझी परिवार, भोजपुरी सितारे, बाहुबली नेताओं के वारिस और नए चेहरे-सभी इस चुनाव में दांव लगा चुके हैं. अब देखना होगा कि जनता किसे सियासत के इस महासंग्राम में विजेता बनाती है.
Published on: 2025-11-14T08:03:21+05:30
Bihar Election Counting Result Live:जनता हमें खुद समर्थन कर रही…
Bihar Election Counting Result Live:जनता हमें खुद समर्थन कर रही है: भाजपा नेताबांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और बिहार मंत्री नितिन नबीन ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मतगणना पर कहा, "जनता हमें खुद समर्थन कर रही है. सब आश्वस्त है कि इस बार का NDA की सीट की टैली 2010 के चुनाव के नजदीक नजर आएगी. NDA गठबंधन पूर्ण रूप से सरकार बनाने जा रही है. सरकार बनाने जा रही है
Published on: 2025-11-14T07:59:28+05:30
Bihar Election Counting Result Live: सुबह 8 बजे बैलट और…
Bihar Election Counting Result Live: सुबह 8 बजे बैलट और 8:30 से ईवीएम की काउंटिंग होगी शुरूमतगणना की शुरुआत सुबह 8:00 बजे डाक मतपत्रों से होगी, उसके बाद सुबह 8:30 बजे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) से मतगणना होगी. चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि डाक मतपत्रों की गिनती ईवीएम मतगणना के अंतिम चरण से पहले पूरी कर ली जाए.
Published on: 2025-11-14T07:51:48+05:30
अपडेट जानने के लिए बने रहें हमारे यूट्यूब चैनल पर...38…
अपडेट जानने के लिए बने रहें हमारे यूट्यूब चैनल पर...38 जिलों के 46 मतदान केंद्रों से सीधा प्रसारण...https://www.youtube.com/live/X5cSWD9IwXc?si=NZg_xGhS-s__eJbh
Published on: 2025-11-14T07:45:06+05:30
Bihar Election Counting Result Live: युवा बदलाव चाहता है- निर्दलीय…
Bihar Election Counting Result Live: युवा बदलाव चाहता है- निर्दलीय सांसद पप्पू यादवबिहार चुनाव की मतगणना से पहले पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "बीजेपी बिना झूठ और चोरी किए बिना कोई चुनाव नहीं जीत सकती. बीजेपी ने भी पूरी कोशिश की कि नीतीश सरकार की जगह बीजेपी की सरकार बने...महिलाओं, युवाओं ने INDIA गठबंधन के पक्ष में वोट दिया है लेकिन आप (बीजेपी)किस आधार पर कह रहे हैं कि उनकी सरकार बनेगी. युवा बदलाव चाहता है..."सीट पर कौन जीता और कौन हारा. हम आपको लगातार अपडेट देंगे. तो बस बने रहिए हमारे साथ.
Published on: 2025-11-14T07:43:52+05:30
Bihar Election Counting Result Live: युवा बदलाव चाहता है- निर्दलीय…
Bihar Election Counting Result Live: युवा बदलाव चाहता है- निर्दलीय सांसद पप्पू यादवबिहार चुनाव की मतगणना से पहले पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "बीजेपी बिना झूठ और चोरी किए बिना कोई चुनाव नहीं जीत सकती. बीजेपी ने भी पूरी कोशिश की कि नीतीश सरकार की जगह बीजेपी की सरकार बने...महिलाओं, युवाओं ने INDIA गठबंधन के पक्ष में वोट दिया है लेकिन आप (बीजेपी)किस आधार पर कह रहे हैं कि उनकी सरकार बनेगी. युवा बदलाव चाहता है..."सीट पर कौन जीता और कौन हारा. हम आपको लगातार अपडेट देंगे. तो बस बने रहिए हमारे साथ.
Published on: 2025-11-14T07:39:37+05:30
Bihar Election Counting Result Live: शिवहर मतगणना केंद्र के प्रवेश…
Bihar Election Counting Result Live: शिवहर मतगणना केंद्र के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा कर्मी जांच करते
Published on: 2025-11-14T07:34:23+05:30
Bihar Election Counting Result Live: मोतिहारी छतौनी डाइट स्थित काउंटिंग…
Bihar Election Counting Result Live: मोतिहारी छतौनी डाइट स्थित काउंटिंग हाल के पास कतर वध काउंटिंग एजेंट व तैनात पुलिसकर्मी.
Published on: 2025-11-14T07:30:52+05:30
Bihar Election Counting Result Live: मतगणना से पहले मंदिर में…
Bihar Election Counting Result Live: मतगणना से पहले मंदिर में नेताकिस्मत का फैसला हो चुका है, बिहार चुनाव के परिणाम कुछ देर में आने शुरू हो जाएंगे. परिणाम आने से पहले नेता और कार्यकर्ता मंदिर में जाकर प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं. मंदिरों में कई नेताओं को देखा जा रहा है, जो सुबह-सुबह भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं.
Published on: 2025-11-14T07:27:20+05:30
Bihar Election Counting Result Live: कई सीटों पर होगा दिग्गजों…
Bihar Election Counting Result Live: कई सीटों पर होगा दिग्गजों के भाग्य का फैसलामहुआ सीट से लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव मैदान में उतरे हैं. इस बार वह आरजेडी का दामन छोड़कर अपनी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं. तारापुर से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की किस्मत दांव पर है. अलीपुर से बीजेपी की मैथिली ठाकुर ने भी चुनाव में खूब माहौल बनाया. दुलारचंद यादव की हत्या के बाद मोकामा की सीट भी चर्चा में है, जहां से अनंत सिंह मैदान में हैं.
Published on: 2025-11-14T07:25:11+05:30
Bihar Election Counting Result Live: बोगो सिंह, धूमल सिंह का…
Bihar Election Counting Result Live: बोगो सिंह, धूमल सिंह का होगा क्या, मुन्ना शुक्ला की बेटी को क्या मिलेगा जनता का प्यारसंदेश से बाहुबली अरूण यादव का बेटा दीपू यादव और बालू माफिया राधा चरण चुनाव मैदान में हैं. मटिहानी से बोगो सिंह, एकमा से धूमल सिंह, लालगंज से मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला, शाहपुर से विश्वेश्वर ओझा के पुत्र राकेश ओझा, ब्रहमपुर से हुलास पांडेय और तरारी से सुनील पांडेय के पुत्र विशाल प्रशांत चुनाव मैदान में हैं.
Published on: 2025-11-14T07:12:46+05:30
Bihar Election Counting Result Live: अनंत या सूरजभान, रीतलाल या…
Bihar Election Counting Result Live: अनंत या सूरजभान, रीतलाल या रामकृपाल, किसे मिलेगा जनादेशमोकामा से बाहुबली अनंत सिंह और बाहुबली सुरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी मैदान में रहे हैं. दानापुर में रीतलाल यादव, बाढ़ में लल्लू मुखिया, कुचायकोट में अमरेंद्र पांडेय, रघुनाथपुर में शहाबुददीन के पुत्र ओसामा, मांझी में प्रभुनाथ सिंह के पुत्र रंधीर सिंह और बनियापुर से प्रभुनाथ सिंह के भाई केदारनाथ सिंह की किस्मत का फैसला भी आज सामने आ जाएगा.
Published on: 2025-11-14T07:00:53+05:30
Bihar Election Counting Result Live: अशोक महतो, सुरेंद्र यादव... कौन…
Bihar Election Counting Result Live: अशोक महतो, सुरेंद्र यादव... कौन बाहुबाली मारेगा मैदान, कुछ देर में परिणाम बाहुबली अशोक महतो और अखिलेश सिंह की पत्नी आमने सामने, राजबल्लभ यादव और कौशल यादव की प्रतिष्ठा दांव पर, नीतू कुमारी और अनिल कुमार के बीच कड़ा मुकाबला है. बेलागंज में सुरेंद्र यादव की प्रतिष्ठा दांव पर, अतरी में दांव पर राजेंद्र यादव की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.
Published on: 2025-11-14T06:52:13+05:30
Bihar Election Counting Result Live: पटना में मतगणना स्थल पर…
Bihar Election Counting Result Live: पटना में मतगणना स्थल पर तीन एंबुलेंस के साथ 12 डॉक्टर मुस्तैदबिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारी पुख्ता की गयी है. स्वास्थ्य विभाग भी अपनी तैयारी पूरी कर रखी है. खासकर एएन कॉलेज मतगणना स्थल पर पर विशेष तैयारी की गयी है. इसके लिए अलग से तीन एंबुलेंस सहित 12 डॉक्टर, पारा मेडिकल सहित अन्य स्वास्थ्य टीमें तैनात कर दी गयी हैं. वहीं पटना के सिविल सर्जन डॉ अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि मतगणना स्थल पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसके लिए आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतगणना केंद्र पर तीन एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा दो जगहों पर स्वास्थ्य कैंप लगा है. इसके लिए चिकित्सा दल का गठन किया गया है. चिकित्सा दल के साथ आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध हैं. चिकित्सा टीम में चिकित्सकों के अलावा लैब टेक्निशियन, एएनएम व पारा मेडिकल स्टाप की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पहली चिकित्सा टीम में दो डॉक्टर सहित कुल छह स्वास्थ्य कर्मी सुबह सात से दोपहर 2 बजे तक व दूसरी मतगणना का कार्य पूरा होने तक रहेगी. केंद्र पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गयी है. विशेष परिस्थिति से निबटने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध हैं. इसके अलावा विजय जुलूस को देखते हुए मोकामा, पालीगंज, फुलवारीशरीफ और दानापुर विधानसभा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व अनुमंडलीय अस्पतालों को खासतौर पर अलर्ट किया गया है.
Published on: 2025-11-14T06:43:39+05:30
Bihar Election Counting Result Live: जीत-हार के आंकलन के बीच…
Bihar Election Counting Result Live: जीत-हार के आंकलन के बीच सबकी नजर मतगणना पर टिकीबिहार विधानसभा चुनाव के बाद प्रत्याशी अपने समर्थकों से मतदान का फीडबैक ले रहे है. कार्यकर्ताओं से रिपोर्ट लेकर प्रत्याशियों को उनके समर्थक जीत का आश्वासन दे रहे हैं. प्रत्याशी भी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. कुछ प्रत्याशी जीत को लेकर उहाफोह की स्थिति में है. सभी की नजर मतगणना पर टिकी है. समर्थक अपने प्रत्याशी को जीत का आश्वासन दे जीत का जश्न मनाने की तैयारी में जुट गये हैं. लोगों का मानना है कि कई जगह कांटे की टक्कर होने से अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा रहा है कि विधायक की कुर्सी किसे मिलेगी. कुछ प्रत्याशी बिहार बदलाव तो कुछ विकास को लेकर जीत का दावा कर रहे हैं.
Published on: 2025-11-14T06:36:54+05:30
Bihar Election 2025 Live Vote Counting: विजय जुलूस पर प्रतिबंधकिसी…
Bihar Election 2025 Live Vote Counting: विजय जुलूस पर प्रतिबंधकिसी भी पक्ष द्वारा जुलूस निकालना, भीड़ एकत्रित करना, नारेबाजी करना या लाउडस्पीकर का उपयोग करना प्रतिबंधित रहेगा. यदि कोई व्यक्ति या समूह शांति भंग करने या विवाद उत्पन्न करने का प्रयास करता है, तो संबंधित पदाधिकारी तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें, ऐसे व्यक्तियों का फोटो व वीडियो रिकॉर्डिंग अनिवार्य रूप से की जायेगी.
Published on: 2025-11-14T06:25:31+05:30
Bihar Election 2025 Live Vote Counting: सुबह 10 बजे से…
Bihar Election 2025 Live Vote Counting: सुबह 10 बजे से आयेगा पहला रुझान, 12 बजे के बाद पहला नतीजामतगणना के दिन इवीएम को प्रत्याशियों या उनके इलेक्शन एजेंट के साथ केंद्रीय प्रेक्षकों की उपस्थिति में वीडियोग्राफी कराते हुए स्ट्रांग रूम खोला गया. इसके बाद ही काउंटिंग शुरू हुई.दिन के 10 बजे से रुझान मिलना शुरू हो जायेगा. दिन के 12 बजे के बाद नतीजे भी आने शुरू हो जायेंगे.
Published on: 2025-11-14T06:22:14+05:30
The post Bihar Election Result 2025 Live: NDA के पक्ष में पहला रुझान, छपरा से खेसारी पीछे appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0