Bihar Election 2025: बिहार में हथियार रखने वालों के लिये बड़ा आदेश, मोकामा में दुलारचंद की हत्या के बाद हरकत में चुनाव आयोग

Nov 1, 2025 - 14:30
 0  0
Bihar Election 2025: बिहार में हथियार रखने वालों के लिये बड़ा आदेश, मोकामा में दुलारचंद की हत्या के बाद हरकत में चुनाव आयोग

Bihar Election 2025: मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई. इस हत्या के बाद मोकामा की राजनीति में उबाल आ गया है. इस बीच चुनाव आयोग भी एक्शन मोड में है. दरअसल, मोकामा हत्याकांड के बाद चुनाव आयोग ने कड़ा निर्देश जारी कर दिया है. आयोग ने सभी लाइसेंसी हथियार को जमा करने और अवैध हथियार को जब्त करने का आदेश दिया गया. बिहार चुनाव के बीच लॉ एंड ऑर्डर का सख्ती से पालन हो, इसे सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है.

अधिकारियों को किया गया अलर्ट

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने राज्य में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर समीक्षा की. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण अधिकारी शामिल रहे. उन्हें आदेश दिया गया कि बिहार में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव खत्म हो इसके लिये जो गाइडलाइन जारी किया गया है उसे सख्ती से पालन कराया जाए. मालूम हो, मोकामा हत्याकांड के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में है.

सीमावर्ती इलाकों में कड़ी नजर

चुनाव आयोग की तरफ से यह भी आदेश दिया गया कि बिहार के सीमावर्ती इलाकों पर नजर रखी जाये, असामाजिक तत्वों पर नजर, अफवाह फैलाने वालों पर नजर और आदर्श आचार संहिता को सख्ती से पालने कराने को लेकर आदेश दिया गया. साथ ही चुनाव आयुक्त की तरफ से कहा गया कि राज्य के संवेदनशील और महत्वपूर्ण पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के उपाय किए जाए, स्ट्रांग रूम और ईवीएम की सुरक्षा को लेकर बातचीत की गई.

दुलारचंद के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

मोकामा हत्याकांड की बात करें तो, मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. बाहुबली से नेता बने RJD के वरिष्ठ नेता दुलारचंद यादव की मौत गोली लगने से नहीं, बल्कि सीने पर गाड़ी चढ़ाने से हुई थी. शुक्रवार को आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने हत्या की पूरी साजिश को उजागर कर दिया है. बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तीन डॉक्टरों की टीम ने करीब दो घंटे तक पोस्टमॉर्टम किया. जिसके बाद रिपोर्ट जारी किया गया.

Also Read: Bihar Chunav 2025: बिहार में वोटिंग के दिन भी पीएम मोदी की रैली, इन जिलों में भरेंगे हुंकार, मांगेंगे वोट

The post Bihar Election 2025: बिहार में हथियार रखने वालों के लिये बड़ा आदेश, मोकामा में दुलारचंद की हत्या के बाद हरकत में चुनाव आयोग appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief