Bihar Election 2025 Result: बिहार में किसकी सरकार, आठ बजे से काउंटिंग शुरू, जानें कितने बजे से आयेंगे रूझान

Nov 14, 2025 - 08:30
 0  0
Bihar Election 2025 Result: बिहार में किसकी सरकार, आठ बजे से काउंटिंग शुरू, जानें कितने बजे से आयेंगे रूझान

Bihar Election 2025 Result: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का परिणाम आज आएगा. राज्य की कुल 243 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान की मतगणना शुक्रवार की सुबह आठ बजे से शुरू हो चुका है. कुल 46 काउंटिंग सेंटरों पर मतगणना होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेटों की गिनती शुरू होगी. उसके आधे घंटे बाद यानी 8:30 बजे सुबह से इवीएम से मतों की गिनती शुरू हो जायेगी. यह माना जा रहा है कि पहला चुनाव परिणाम या उसका रुझान 11 बजे से आना शुरू हो जायेगा.

Bihar Election 2025 Result: 2616 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज

आज देर शाम तक सभी परिणाम आने की संभावना है. इसमें कुल 2616 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है, जिनमें दो डिप्टी सीएम समेत नीतीश सरकार के 25 मंत्री भी शामिल हैं. कुल उम्मीदवारों में 2357 पुरुष प्रत्याशी और 258 महिला प्रत्याशी के अलावा एक थर्ड जेंडर का प्रत्याशी शामिल है. मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है. वहीं, जन सुराज पार्टी और कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला बनाया है. मतगणना को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किये है.

Also Read: Bihar Election Result 2025 Live

इस विधानसभा के सबसे पहले आयेंगे परिणाम

बिहार के पांच विधानसभा क्षेत्रों में सबसे पहले चुनाव परिणाम आने की उम्मीद है. पहला नाम बरबीघा विधानसभा का है. यहां कुल 275 बूथों पर मतदान हुआ है. इसके बाद हायाघाट विधानसभा क्षेत्र का परिणाम आयेगा. यहां कुल 286 बूथ हैं. फिर गौड़ाबौराम और गया टाउन का नंबर है. इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 296-296 बूथ हैं. कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 298 बूथ हैं जिसका परिणाम एक बजे तक आ सकता है.

Also Read: Bihar Election 2025 Hot Seats LIVE

हिसुआ, लखीसराय, आलमनगर और सूर्यगढ़ा में देर से आयेगा रिजल्ट

बिहार में सबसे अधिक 485 बूथों वाला विधानसभा क्षेत्र हिसुआ है. इसके अंतिम रूझान या परिणाम करीब दोपहर दो बजे के बाद आने की संभावना है. ऐसी स्थिति 468 बूथों वाले लखीसराय विधानसभा क्षेत्र, 436 विधानसभा वाले क्षेत्र आलमनगर और सूर्यगढ़ा जैसे विधानसभा क्षेत्रों का भी है. इनके अंतिम रूझान या परिणाम तीन बजे तक मिलने की संभावना है.

ऐसे होगी गिनती

एक राउंड के मतों की गिनती में 10 मिनट लगता है. मतों की गिनती के लिए सभी की उपस्थिति में रिजल्ट बटन को दबाया जाता है. इसके बाद क्रमवार प्रत्याशियों के मतों की संख्या इवीएम में दिखती है. हर प्रत्याशी के मतों की संख्या गणना पर्यवेक्षक/सहायक, माईक्रोप्रेक्षक के साथ हर प्रत्याशी या उनके एजेंटों नोट करते हैं. उसका शीट रिटर्निंग ऑफिसर के टेबल पर भेज दिया जाता है और उसकी फोटो कॉपी सभी प्रत्याशियों या उनके एजेंटों को दे दी जाती हैं.

इन महत्वपूर्ण लोगों पर टिकी नजर

चुनाव परिणाम में जिन महत्वपूर्ण लोगों की सीट पर नजर होगी, उनमें महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरा तेजस्वी यादव, राज्य के मौजूदा उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, महेश्वर हजारी अशोक चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, नितिन नवीन, मंगल पांडेय, श्रवण कुमार, सुनील कुमार और लेशी सिंह प्रमुख है.

पूर्व स्पीकर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की प्रतिष्ठा भी दांव पर

सिकंदरा सीट से पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, कुटुंबा से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम्, कदवा से कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान और बलरामपुर सीट से भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम पर भी सबकी नजर रहेगी.

इन उम्मीदवारों पर भी रहेगी नजर

पहली बार चुनाव लड़ने वाली गायिका मैथिली याकुर, भोजपुरी सिनेमा से अपनी पहचान बनाने वाले खेसारी लाल यादव, लोक गायक रितेश पांडेय, विनय बिहारी और पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह भी चुनाव मैदान में हैं.

Also Read: बिहार बिहार विधानसभा चुनाव की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

The post Bihar Election 2025 Result: बिहार में किसकी सरकार, आठ बजे से काउंटिंग शुरू, जानें कितने बजे से आयेंगे रूझान appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief