Bihar Election 2025 Phase 1 Voting LIVE: दोपहर एक बजे तक 42 फीसदी मतदान, गोपालगंज में सबसे अधिक वोटिंग
पल-पल के अपडेट
Bihar Election Phase 1 Voting LIVE: बिहार में आज विधानसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान होगा. चुनाव के पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों के 3.75 करोड़ से ज्यादा मतदाता 1314 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे. पहले चरण के लिए कुछ ही देर में मतदान शुरू होगा. मतदान केंद्रों पर मॉक पोल जारी है. इस चरण में एनडीए और महागठबंधन के कई दिग्गजों का सियासी भविष्य दांव पर लगा है.
Bihar Chunav 2025 Voting Live : 1314 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
चुनाव के पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों के 3.75 करोड़ से ज्यादा मतदाता 1314 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे. इस चरण में एनडीए और महागठबंधन के कई दिग्गजों का सियासी भविष्य दांव पर लगा है. चुनाव के पहले चरण में जिन 121 सीटों पर मतदान होना है, उनमें एनडीए के 121 उम्मीदवार और महागठबंधन के 126 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
Bihar Chunav 2025 Voting Live: राजनीति की दशा दिशा होगी तय
बिहार विधानसभा में पहले चरण का मतदान हो रहा है. इसमें 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. पहले चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के 14 मंत्रियों की किस्मत भी ईवीएम में कैद होगी. मतदान का ये चरण राज्य की राजनीतिक दिशा तय करेगा. एनडीए और महागठबंधन की तो जीत-हार लेकिन जनसुराज पार्टी के लिए ये सीटे दशा और दिशा तय करेंगी.
Bihar Chunav 2025 Voting Live: ये है हॉट सीट
मोकामा से लेकर महुआ तक कई हॉट सीटें भी हैं जिन पर दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है. राघोपुर से तेजस्वी यादव, तारापुर से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, काराकाट से ज्योति सिंह, भोर से प्रीति किन्नर, मोकामा से अनंत सिंह, अली नगर से मैथिली ठाकुर, छपरा से खेसारी लाल यादव और महुआ से तेज प्रताप यादव अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
Bihar Chunav 2025 Voting Live : लखीसराय में विजय सिन्हा…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : लखीसराय में विजय सिन्हा के काफिले पर हमला, धरने पर बैठे उपमुख्यमंत्रीलखीसराय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत को हलसी प्रखंड के खुड़ियारी गांव में विधानसभा चुनाव के दौरान एनडीए प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा के गाड़ी पर गोबर, रोड़ा आदि फेंके जाने की सूचना है. इस दौरान चप्पल भी फेंका गया. नारे बाजी के साथ गाली गलौज करते हुए जाति सूचक बात भी की गयी. घटना के दौरान दोनों पक्षों में झड़प की भी सूचना है. घटना के विरोध में बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री और एनडीए प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा धरने पर बैठ गये हैं.
Published on: 2025-11-06T14:15:41+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : लखीसराय में विजय सिन्हा…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : लखीसराय में विजय सिन्हा के काफिले पर हमला, धरने पर बैठे उपमुख्यमंत्रीलखीसराय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत को हलसी प्रखंड के खुड़ियारी गांव में विधानसभा चुनाव के दौरान एनडीए प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा के गाड़ी पर गोबर, रोड़ा आदि फेंके जाने की सूचना है. इस दौरान चप्पल भी फेंका गया. नारे बाजी के साथ गाली गलौज करते हुए जाति सूचक बात भी की गयी. घटना के दौरान दोनों पक्षों में झड़प की भी सूचना है. घटना के विरोध में बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री और एनडीए प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा धरने पर बैठ गये हैं.
Published on: 2025-11-06T14:13:08+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : दोपहर बाद शुरू हुआ…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : दोपहर बाद शुरू हुआ मतदानशेखपुरा विधानसभा के हंसापुर गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 295 पर बहिष्कार के कारण मतदान का कार्य 1:00 बजे दोपहर से शुरू हुआ. औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिए 586 में 400बीघा जमीन अधिग्रहण किया जा रहा था विरोध.
Published on: 2025-11-06T14:02:52+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : साहेबगंज विधानसभा के देवरिया…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : साहेबगंज विधानसभा के देवरिया पश्चिमी के बूथ नंबर 225 पर दोपहर के 1: 52 पर भी मतदाताओं की लंबी कतार.
Published on: 2025-11-06T14:01:00+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : एक बजे तक 42.31%…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : एक बजे तक 42.31% वोटबिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान हो रहे हैं. दोपहर 1 बजे तक राज्य के 3.75 करोड़ मतदाताओं में से 42.31% वोट डाल चुके हैं. राज्य के जिन 18 जिलों में मतदान हो रहा है उनमें गोपालगंज 46.73% वोटिंग के साथ सबसे आगे है. वहीं सबसे कम मतदान राजधानी पटना में दर्ज किया गया, जहां सुबह 1 बजे तक 37.72 प्रतिशत मतदान हुआ है.
Published on: 2025-11-06T13:44:18+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : दरभंगा में फर्जी वोट…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : दरभंगा में फर्जी वोट गिराते दो युवक गिरफ्तारदरभंगा के घनश्यामपुर विधानसभा क्षेत्र में दो फर्जी वोटर गिरफ्तार हुआ है. दोनों के नाम केशव और सौरभ है. दोनों दूसरे के नाम पर फर्जी तरीके से वोट डाल रहे थे.
Published on: 2025-11-06T13:43:02+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : सूर्यगढ़ा के इस बूथ…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : सूर्यगढ़ा के इस बूथ पर नहीं हुआ मतदान167 सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के पिपरिया पंचायत स्थित कान्हरपुर गाँव के बूथ नंबर पांच में मतदान बहिष्कार की वजह से यह अभी तक एक भी मत नहीं पड़ा है और ना ही कोई अधिकारी यहां देखने तक पहुंचे हैं.
Published on: 2025-11-06T13:17:59+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : 11 बजे तक पटना…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : 11 बजे तक पटना में सबसे कम मतदानबिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान हो रहा है. 11 बजे तक राज्य के 3.75 करोड़ मतदाताओं में से 27.65% वोट डाल चुके हैं. राज्य के जिन 18 जिलों में मतदान हो रहा है उनमें बेगूसराय 30.37% वोटिंग के साथ सबसे आगे है. वहीं सबसे कम मतदान राजधानी पटना में दर्ज किया गया, जहां सुबह 11 बजे तक 23.71 प्रतिशत मतदान हुआ है.
Published on: 2025-11-06T13:04:44+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : बिहार के मुख्य सचिव…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने डाला वोटबिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने आज अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने लोगों से अपने मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की है. उन्होंने मतदान के दिन को लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा दिन बताया.
Published on: 2025-11-06T13:01:50+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : 11 बजे तक पटना…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : 11 बजे तक पटना में सबसे कम मतदानबिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान हो रहा है. 11 बजे तक राज्य के 3.75 करोड़ मतदाताओं में से 27.65% वोट डाल चुके हैं. राज्य के जिन 18 जिलों में मतदान हो रहा है उनमें बेगूसराय 30.37% वोटिंग के साथ सबसे आगे है. वहीं सबसे कम मतदान राजधानी पटना में दर्ज किया गया, जहां सुबह 11 बजे तक 23.71 प्रतिशत मतदान हुआ है.
Published on: 2025-11-06T12:57:05+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : मुंगेर के तारापुर में…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : मुंगेर के तारापुर में पत्थरबाजी, छह युवक गिरफ्तारमुंगेर के तारापुर विधानसभा के टेटिया बंपर प्रखंड के मध्य विद्यालय भंडार 227 बूथ संख्या पर पुलिस के साथ मारपीट एवं पत्थर बाजी 6 युवक को पुलिस ने लिया हिरासत में. डीएसपी अनिल कुमार एवं थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार एवं पुलिस जवान घटनास्थल पर कर रहे हैं कैंप.
Published on: 2025-11-06T12:44:50+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार पहुंचे वोट देनेमुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार वोट देने पहुंचे. कन्या मध्य विद्यालय,राजभवन पहुंचे दीपक कुमार ने पूरे परिवार संग दिया वोट. उन्होंने बिहार के लोगों से वोट देने की अपील.
Published on: 2025-11-06T12:32:46+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : बिहार विकास के लिए…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : बिहार विकास के लिए वोट कर रहा है: PMप्रधानमंत्री मोदी ने अररिया में एक रैली में कहा, विधानसभा चुनाव के आज पहले चरण के मतदान में बिहार विकास के लिए वोट कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "...आज पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है. बिहार के अलग-अलग कोनों से सोशल मीडिया पर अद्भुत तस्वीरें आ रही हैं, सुबह से ही मतदान केंद्रों पर कतारें लगी हुई हैं...बिहार के युवाओं में भी अभूतपूर्व उत्साह है. मेरा विनम्र आग्रह है कि जिन साथियों ने अभी तक वोट नहीं दिया है, जो अपने घरों से नहीं निकले हैं, वे जल्द से जल्द वोट करें। आज पूरे बिहार से एक ही आवाज़ आ रही है- फिर एक बार NDA सरकार.". प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फारबिसगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "बिहार में जंगलराज की सरकार, 1990 से 2005 तक, 15 साल तक रही, जंगलराज ने बिहार को बर्बाद कर दिया. सरकार चलाने के नाम पर आपको सिर्फ लूटा गया. जंगलराज के 15 साल में बिहार में कितने एक्सप्रेसवे.
Published on: 2025-11-06T12:25:35+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : बिहार विकास के लिए…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : बिहार विकास के लिए वोट कर रहा है: PMप्रधानमंत्री मोदी ने अररिया में एक रैली में कहा, विधानसभा चुनाव के आज पहले चरण के मतदान में बिहार विकास के लिए वोट कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फारबिसगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "बिहार में जंगलराज की सरकार, 1990 से 2005 तक, 15 साल तक रही, जंगलराज ने बिहार को बर्बाद कर दिया. सरकार चलाने के नाम पर आपको सिर्फ लूटा गया. जंगलराज के 15 साल में बिहार में कितने एक्सप्रेसवे.
Published on: 2025-11-06T12:24:53+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : भोजपुरी स्टार पवन सिंह…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : भोजपुरी स्टार पवन सिंह पहुंचे पोलिंग बूथ, बोले-मेरा वोट विकास के नामबिहार विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण के लिए मतदान जारी है. इस दौरान भोजपुरी स्टार और भाजपा नेता पवन सिंह वोट डालने के लिए अपने गांव पहुंचे. भाजपा नेता ने अपने गांव जोकहरी में बूथ संख्या 152 पर अपना वोट डाला. मतदान से पहले पवन सिंह ने कहा कि मैं अपने गांव में वोट देने आया हूं. मैं वोट देने जा रहा हूं और मेरा वोट विकास के लिए है. जब उनसे पूछा गया कि बिहार चुनाव में इस बार सबसे अहम मुद्दा क्या है, तो उन्होंने कहा कि मुद्दे पर बाद में चर्चा करेंगे. भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह इन दिनों बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए एनडीए के लिए प्रचार करने में व्यस्त हैं. हाल ही में उनके और राजद उम्मीदवार खेसारी लाल यादव के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिली थी.
Published on: 2025-11-06T12:22:33+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : बिहार विकास के लिए…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : बिहार विकास के लिए वोट कर रहा है: PMप्रधानमंत्री मोदी ने अररिया में एक रैली में कहा, विधानसभा चुनाव के आज पहले चरण के मतदान में बिहार विकास के लिए वोट कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "...आज पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है. बिहार के अलग-अलग कोनों से सोशल मीडिया पर अद्भुत तस्वीरें आ रही हैं, सुबह से ही मतदान केंद्रों पर कतारें लगी हुई हैं...बिहार के युवाओं में भी अभूतपूर्व उत्साह है. मेरा विनम्र आग्रह है कि जिन साथियों ने अभी तक वोट नहीं दिया है, जो अपने घरों से नहीं निकले हैं, वे जल्द से जल्द वोट करें। आज पूरे बिहार से एक ही आवाज़ आ रही है- फिर एक बार NDA सरकार.". प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फारबिसगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "बिहार में जंगलराज की सरकार, 1990 से 2005 तक, 15 साल तक रही, जंगलराज ने बिहार को बर्बाद कर दिया. सरकार चलाने के नाम पर आपको सिर्फ लूटा गया. जंगलराज के 15 साल में बिहार में कितने एक्सप्रेसवे.
Published on: 2025-11-06T12:20:54+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : सिवान में बूथ पर…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : सिवान में बूथ पर चाकूबाजी, एक घायल सिवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के पांडेपुर पंचायत के खड़सरा गांव में चुनावी रंजीस में वोट देने जाने पर रोक कर चाकू से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. चाकूबाजी में खड़सरा गांव के पिंटू सिंह 30 पिता राजकुमार सिंह. मामला उत्क्रमित मध्य विद्यालय खड़सरा मतदान केंद्र संख्या 377.
Published on: 2025-11-06T12:17:39+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : मुख्यमंत्री नीतीश, तेजस्वी, गिरिराज…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : मुख्यमंत्री नीतीश, तेजस्वी, गिरिराज सिंह, सम्राट चौधरी समेत कई दिग्गजों ने पहले चरण में डाला वोटबिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बृहस्पतिवार को राज्य के कई दिग्गज नेताओं ने मतदान किया. इनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता एवं ‘इंडिया’ गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और राजीव रंजन सिंह ‘ललन’ शामिल हैं. राज्य निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बजे तक पहले दो घंटे में कुल 13.13 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं 11 बजे ये संख्या 27.65 प्रतिश्त पहुंच गई.
Published on: 2025-11-06T12:00:56+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : "गरीब वर्ग, मजदूर वर्ग…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : "गरीब वर्ग, मजदूर वर्ग और महिलाओं का NDA के पक्ष में झुकाव": विजय चौधरीजदयू प्रत्याशी विजय चौधरी ने कहा, "गरीब वर्ग, मजदूर वर्ग और महिलाओं का NDA के पक्ष में झुकाव है. मतदाताओं ने लगातार 20 वर्षों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में आस्था व्यक्त की है. 20 साल शासन में रहने के बाद भी लोगों के बीच नीतीश कुमार उतने ही लोकप्रिय हैं जिनते 2005 या 2010 में थे."
Published on: 2025-11-06T11:58:56+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : विधानसभा अध्यक्ष ने किया…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : विधानसभा अध्यक्ष ने किया मतदान पटना सिटी. पटना साहिब विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने टेढ़ी घाट स्थित इंफैट जीजस स्कूल में कतार में लग कर परिवार के साथ मतदान किया. इसी बीच एसडीओ सत्यम सहाय ने बताया कि साढ़े 11 बजे तक लगभग 16 फीसदी पटना साहिब विधान सभा मे 410 मतदान केंद्र पर मतदान हुआ.
Published on: 2025-11-06T11:55:19+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : विधानसभा अध्यक्ष ने किया…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : विधानसभा अध्यक्ष ने किया मतदान पटना सिटी. पटना साहिब विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने टेढ़ी घाट स्थित इंफैट जीजस स्कूल में कतार में लग कर परिवार के साथ मतदान किया. इसी बीच एसडीओ सत्यम सहाय ने बताया कि साढ़े 11 बजे तक लगभग 16 फीसदी पटना साहिब विधान सभा मे 410 मतदान केंद्र पर मतदान हुआ.
Published on: 2025-11-06T11:54:19+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : RJD ने चुनाव आयोग…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : RJD ने चुनाव आयोग पर लगाया स्लो वोटिंग करवाने का आरोपRJD ने चुनाव आयोग पर जानबूझकर स्लो वोटिंग करवाने का आरोप लगाया है. वहीं इन आरोपों को चुनाव आयोग ने निराधार बताया है और कहा है कि सभी मतदान सुचारू रूप से चल रहे. लाइव अपडेट देखने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.youtube.com/live/nz7XToWYYdo?si=IJTkaxBDYvoak3oP
Published on: 2025-11-06T11:45:26+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : बिहार में 11 बजे…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : बिहार में 11 बजे तक 26.76 % मतदानबिहार में पहले चरण की वोटिंग जारी है. सुबह 11 बजे तक 26.76 % मतदान हुआ है. इससे पहले 9 बजे तक 13.13 % मतदान हुआ था. मुंगेर में 11 बजे तक 26.6 प्रतिश्त वोटिंग हुआ है. जबकि मधेपुरा में 28.4 मुंगेर में 11 बजे तक 26.6 प्रतिश्त वोटिंग. वहीं लखीसराय में 30 प्रतिश्त मतदान 11 बजे तक हुई है.
Published on: 2025-11-06T11:43:22+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : RJD ने चुनाव आयोग…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : RJD ने चुनाव आयोग पर लगाया स्लो वोटिंग करवाने का आरोपRJD ने चुनाव आयोग पर जानबूझकर स्लो वोटिंग करवाने का आरोप लगाया है. वहीं इन आरोपों को चुनाव आयोग ने निराधार बताया है और कहा है कि सभी मतदान सुचारू रूप से चल रहे. लाइव अपडेट देखने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.youtube.com/live/nz7XToWYYdo?si=IJTkaxBDYvoak3oP
Published on: 2025-11-06T11:34:07+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : सुघराइन के चार बूथों…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : सुघराइन के चार बूथों पर शून्य मतदानदरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में सुघराइन के चार बूथों पर शून्य मतदान हुआ है. यहां ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर किया वोट बहिष्कार किया है. दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र (78) के सुघराइन पंचायत में अब तक मतदान पूरी तरह ठप रहा. लगातार उपेक्षा और सड़क नहीं बनने के विरोध में ग्रामीणों ने मतदान प्रक्रिया का बहिष्कार कर रखा है. ग्रामीणों के विरोध का असर इतना गहरा रहा कि बूथ संख्या 284 (उतक्रमित मध्य विद्यालय सुघराइन, दक्षिणी भाग), 285 (उतक्रमित मध्य विद्यालय सुघराइन उत्तरी भाग), 286 (रेज़्ड प्लेटफ़ॉर्म/हेलिपैड) और 287 (उतक्रमित मध्य विद्यालय सुघराइन मध्य भाग), इन सभी चारों बूथों पर एक भी वोट नहीं डाला गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षों से सड़क निर्माण की मांग की जा रही है, लेकिन लगातार सरकार और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी से वे नाराज़ हैं.
Published on: 2025-11-06T11:17:10+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : मोतीपुर में लोगों ने…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : मोतीपुर में लोगों ने भाजपा कार्यकर्ता का फोड़ा सिरमुज़फ्फरपुर के मोतीपुर के बरियारपुर मठिया गांव में भाजपा कार्यकर्ता के साथ मारपीट की खबर सामने आई है. यहां लोगों ने भाजपा प्रत्याशी डॉ. अरुण कुमार सिंह के समर्थक बाबूलाल मंडल धानुक पर पर्ची बांटने का आरोप लगाते हुए उनकी जमकर पिटाई की. गुस्साए लोगों ने 45 वर्षीय धानुक को लाठी-डंडों से पीटा जिससे उनका सिर फट गया. पुलिस के आने की खबर सुन कर हमलावर मौके से फरार हो गए जिसके बाद घायल हालत में धानुक को नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया गया. धानुक ने बताया कि उनकी पिटाई के दौरान बीच बचाव करने आई पत्नी और बेटी के साथ भी मारपीट की गई.
Published on: 2025-11-06T11:04:56+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : बिहारशरीफ में 4 भाजपा…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : बिहारशरीफ में 4 भाजपा कार्यकर्ता हिरासत मेंनालंदा के बिहारशरीफ के वार्ड 16 में बूथ संख्या 226 से 232 के पास पर्ची बांटने के आरोप में स्थानीय पुलिस द्वारा 4 बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया है. इस गिरफ्तारी को लेकर भाजपा नेताओं और समर्थकों में आक्रोश है. उन्होंने इन आरोपों को झूठा बताते हुए पुलिस पर आरजेडी के लिए काम करने का आरोप लगाया है. भाजपा प्रत्याशी डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि गिरफ्तार करने वाला पुलिस अधिकारी आरजेडी समर्थक है और उसने जानबूझकर परेशान करने के लिए यह सब किया है.
Published on: 2025-11-06T11:03:47+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : डा कन्हैया कुमार ने…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : डा कन्हैया कुमार ने राजकीयकृत मध्य विद्यालय मसनदपुर बूथ संख्या-269 पर अपना वोट डाला. कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने तेघरा विधानसभा क्षेत्र के सरकारी सहायता प्राप्त मध्य विद्यालय, मसनदपुर बिहट में मतदान किया.
Published on: 2025-11-06T11:02:22+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : दियारा वोट देने जाने…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : दियारा वोट देने जाने के लिए स्टीमर पर सवार होते लोग.
Published on: 2025-11-06T11:01:26+05:30
Bihar Election 2025 Voting Live : माता-पिता का आशीर्वाद विशेष…
Bihar Election 2025 Voting Live : माता-पिता का आशीर्वाद विशेष स्थान: तेज प्रताप यादवजन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार की जनता को अपना वोट जरूर देना चाहिए. हर वोट महत्वपूर्ण है. माता-पिता का आशीर्वाद विशेष स्थान रखता है और जनता के आशीर्वाद का अपना महत्व है. जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा, "...किसी की भी सरकार रहे, जो आम आदमी को रोजगार देगी, पलायन रोकेगी, बिहार में बदलाव लाएगी, हम उसके साथ रहेंगे. जनता मालिक है, जनता ही चीजें बनाती और बिगाड़ती है. ये भी पढ़ें: पटना में लालू परिवार ने किया मतदान, मुजफ्फरपुर में तीन बूथों पर चुनाव का बहिष्कार
Published on: 2025-11-06T10:54:00+05:30
Bihar Election 2025 Voting Live : शहरी सीटों की तुलना…
Bihar Election 2025 Voting Live : शहरी सीटों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में ज्यादा वोटिंगपहले 2 घंटे में औसत मतदान, शहरी सीटों की तुलना में ग्रामीणों इलाकों में ज्यादा वोटिंग हुई. पटना की कुम्हारार, बांकीपुर में महज 6 फीसदी मतदान, सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर में सबसे अधिक 16.21 प्रतिशत वोटिंग हुई. ये भी पढ़ें: VIDEO ‘यही बिहार का सिस्टम है…’, पटना के VIP बूथ पर क्यों भड़कीं महिलाएं?
Published on: 2025-11-06T10:47:33+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : शहरी सीटों की तुलना…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : शहरी सीटों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में ज्यादा वोटिंगपहले 2 घंटे में औसत मतदान, शहरी सीटों की तुलना में ग्रामीणों इलाकों में ज्यादा वोटिंग हुई. पटना की कुम्हारार, बांकीपुर में महज 6 फीसदी मतदान, सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर में सबसे अधिक 16.21 प्रतिशत वोटिंग हुई.
Published on: 2025-11-06T10:37:54+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : डा कन्हैया कुमार ने…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : डा कन्हैया कुमार ने राजकीयकृत मध्य विद्यालय मसनदपुर बूथ संख्या-269 पर अपना वोट डाला.
Published on: 2025-11-06T10:37:07+05:30
Bihar Election 2025 Voting Live : शहरी सीटों की तुलना…
Bihar Election 2025 Voting Live : शहरी सीटों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में ज्यादा वोटिंगपहले 2 घंटे में औसत मतदान, शहरी सीटों की तुलना में ग्रामीणों इलाकों में ज्यादा वोटिंग हुई. पटना की कुम्हारार, बांकीपुर में महज 6 फीसदी मतदान, सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर में सबसे अधिक 16.21 प्रतिशत वोटिंग हुई. ये भी पढ़ें: VIDEO ‘यही बिहार का सिस्टम है…’, पटना के VIP बूथ पर क्यों भड़कीं महिलाएं?
Published on: 2025-11-06T10:36:45+05:30
Bihar Election 2025 Voting Live : माता-पिता का आशीर्वाद विशेष…
Bihar Election 2025 Voting Live : माता-पिता का आशीर्वाद विशेष स्थान: तेज प्रताप यादवजन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार की जनता को अपना वोट जरूर देना चाहिए. हर वोट महत्वपूर्ण है. माता-पिता का आशीर्वाद विशेष स्थान रखता है और जनता के आशीर्वाद का अपना महत्व है. ये भी पढ़ें: पटना में लालू परिवार ने किया मतदान, मुजफ्फरपुर में तीन बूथों पर चुनाव का बहिष्कार
Published on: 2025-11-06T10:32:46+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : नीतीश कुमार ने डाला…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : नीतीश कुमार ने डाला वोट, तेज प्रताप ने भी किया मतदानमुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने गृहनगर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मुख्यमंत्री ने किया मतदान, मंजू सिन्हा परियोजना बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पहुंचे. उन्होंने कतार में खड़े होकर मतदान किया. लालू परिवार से अलग तेज प्रताप यादव ने भी अपना वोट डाला. तेज प्रताप लालू परिवार के सदस्यों के बूथ से वापस लौटने के बाद वोट देने पहुंचे.
Published on: 2025-11-06T10:32:27+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : माता-पिता का आशीर्वाद विशेष…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : माता-पिता का आशीर्वाद विशेष स्थान: तेज प्रताप यादवजन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार की जनता को अपना वोट जरूर देना चाहिए. हर वोट महत्वपूर्ण है. माता-पिता का आशीर्वाद विशेष स्थान रखता है और जनता के आशीर्वाद का अपना महत्व है. ये भी पढ़ें: पटना में लालू परिवार ने किया मतदान, मुजफ्फरपुर में तीन बूथों पर चुनाव का बहिष्कार
Published on: 2025-11-06T10:31:10+05:30
Bihar Election 2025 Voting Live : माता-पिता का आशीर्वाद विशेष…
Bihar Election 2025 Voting Live : माता-पिता का आशीर्वाद विशेष स्थान: तेज प्रताप यादवजन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार की जनता को अपना वोट जरूर देना चाहिए. हर वोट महत्वपूर्ण है. माता-पिता का आशीर्वाद विशेष स्थान रखता है और जनता के आशीर्वाद का अपना महत्व है. जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा, "...किसी की भी सरकार रहे, जो आम आदमी को रोजगार देगी, पलायन रोकेगी, बिहार में बदलाव लाएगी, हम उसके साथ रहेंगे. जनता मालिक है, जनता ही चीजें बनाती और बिगाड़ती है. ये भी पढ़ें: पटना में लालू परिवार ने किया मतदान, मुजफ्फरपुर में तीन बूथों पर चुनाव का बहिष्कार
Published on: 2025-11-06T10:21:24+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : नीतीश कुमार ने डाला…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : नीतीश कुमार ने डाला वोट, तेज प्रताप ने भी किया मतदानमुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने गृहनगर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मुख्यमंत्री ने किया मतदान, मंजू सिन्हा परियोजना बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पहुंचे. उन्होंने कतार में खड़े होकर मतदान किया. लालू परिवार से अलग तेज प्रताप यादव ने भी अपना वोट डाला. तेज प्रताप लालू परिवार के सदस्यों के बूथ से वापस लौटने के बाद वोट देने पहुंचे.
Published on: 2025-11-06T10:18:57+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : डा कन्हैया कुमार ने…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : डा कन्हैया कुमार ने राजकीयकृत मध्य विद्यालय मसनदपुर बूथ संख्या-269 पर अपना वोट डाला. कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने तेघरा विधानसभा क्षेत्र के सरकारी सहायता प्राप्त मध्य विद्यालय, मसनदपुर बिहट में मतदान किया.
Published on: 2025-11-06T10:15:09+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : नीतीश कुमार ने डाला…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : नीतीश कुमार ने डाला वोट, तेज प्रताप ने भी किया मतदानमुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने गृहनगर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मुख्यमंत्री ने किया मतदान, मंजू सिन्हा परियोजना बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पहुंचे. उन्होंने कतार में खड़े होकर मतदान किया. लालू परिवार से अलग तेज प्रताप यादव ने भी अपना वोट डाला. तेज प्रताप लालू परिवार के सदस्यों के बूथ से वापस लौटने के बाद वोट देने पहुंचे.
Published on: 2025-11-06T10:10:30+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : हायाघाट में वोट बहिष्कारहायाघाट…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : हायाघाट में वोट बहिष्कारहायाघाट विधानसभा क्षेत्र के पिपरौलिया गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है. मौके पर अंचलाधिकारी शशि कुमार भास्कर और एपीएम थानाध्यक्ष संजीत कुमार लोगों को समझा रहे हैं, लेकिन लोग अभी भी नहीं मान रहे हैं.
Published on: 2025-11-06T10:06:54+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : हायाघाट में वोट बहिष्कारहायाघाट…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : हायाघाट में वोट बहिष्कारहायाघाट विधानसभा क्षेत्र के पिपरौलिया गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है. मौके पर अंचलाधिकारी शशि कुमार भास्कर और एपीएम थानाध्यक्ष संजीत कुमार लोगों को समझा रहे हैं, लेकिन लोग अभी भी नहीं मान रहे हैं.
Published on: 2025-11-06T09:59:54+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : सुबह 9 बजे तक…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : सुबह 9 बजे तक कुल 13.13 प्रतिशत वोटिंगबिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है और मतदाता उत्साह के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 9 बजे तक कुल 13.13 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है. सहरसा जिले में सबसे अधिक 15.27 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है.
Published on: 2025-11-06T09:51:18+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : यह वोट बिहार की…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : यह वोट बिहार की तकदीर बदल देगा: हीना साहबसीवान के पूर्व विधायक और राजद नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हीना साहब सीवान में वोट डालने के लिए कतार में खड़ी हैं. वह कहती हैं, "मैं यहां वोट डालने आई हूं. यह हमारा अधिकार है. यह वोट बिहार की तकदीर बदल देगा. हमें रघुनाथपुर की जनता पर पूरा भरोसा है."
Published on: 2025-11-06T09:45:08+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : सुबह 9 बजे तक…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : सुबह 9 बजे तक कुल 13.13 प्रतिशत वोटिंगबिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है और मतदाता उत्साह के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 9 बजे तक कुल 13.13 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है. सहरसा जिले में सबसे अधिक 15.27 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है.
Published on: 2025-11-06T09:44:07+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : देश के गृह राज्य…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : देश के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय अपने पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे.
Published on: 2025-11-06T09:39:27+05:30
तेजस्वी और राबड़ी के साथ लालू परिवार के कई सदस्यों…
तेजस्वी और राबड़ी के साथ लालू परिवार के कई सदस्यों ने किया मतदान.
Published on: 2025-11-06T09:36:31+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : मुजफ्फरपुर के गायघाट विधानसभा…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : मुजफ्फरपुर के गायघाट विधानसभा में सुबास में पुल नहीं तो वोट नहीं को लेकर वोट का बहिष्कार चल रहा है.
Published on: 2025-11-06T09:30:11+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : लालू का किला ढह…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : लालू का किला ढह गया : नित्यानंद रायकेंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आज मतदान के बाद मतदाताओं से बढ़-चढ़कर वोट करने की अपील की. इस दौरान, उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर जोरदार हमला बोला और दावा किया कि "लालू का किला ढह गया है" और "तेजस्वी को हराने के लिए जनता ताल ठोक चुकी है." हालांकि, उन्होंने तेजप्रताप यादव की तारीफ करते हुए उन्हें 'अच्छा आदमी' बताया.
Published on: 2025-11-06T09:20:18+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : जमालनगर में वोट बहिष्कार…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : जमालनगर में वोट बहिष्कार करतें ग्रामीण..
Published on: 2025-11-06T09:19:03+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान विधानसभा में नाम से वोट डालने जाते महिला व पुरुष. कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के इटहर पंचायत के चौकिया गाँव के लोग कमला बलान नदी नाव से पार होकर मध्य विद्यालय बर्निया बूथ संख्या 227 पर मतदान करने के लिए जाते हुए.
Published on: 2025-11-06T09:10:32+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान विधानसभा में नाम से वोट डालने जाते महिला व पुरुष. कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के इटहर पंचायत के चौकिया गाँव के लोग कमला बलान नदी नाव से पार होकर मध्य विद्यालय बर्निया बूथ संख्या 227 पर मतदान करने के लिए जाते हुए.
Published on: 2025-11-06T09:09:03+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : आपका एक-एक वोट बिहार…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : आपका एक-एक वोट बिहार में जंगलराज की वापसी को रोकने: अमित शाहकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'बिहार के मतदाता बहनों-भाइयों, विशेषकर युवाओं से आग्रह करता हूं कि आज पहले चरण के मतदान में रिकॉर्ड संख्या में वोट करें. आपका एक-एक वोट बिहार में जंगलराज की वापसी को रोकने, सुशासन को बनाए रखने और एक विकसित, आत्मनिर्भर बिहार के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेगा. घुसपैठियों और नक्सलियों को संरक्षण देकर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को इस चुनाव में सबक सिखाएं. हर प्रदेशवासी तक आधुनिक शिक्षा, गरीबों के कल्याण और युवाओं के रोजगार के अवसरों के साथ-साथ बिहार के गौरव की पुनर्स्थापना में आपका वोट अहम भूमिका निभाएगा.'
Published on: 2025-11-06T09:03:10+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : मोकामा में जिस तरह…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : मोकामा में जिस तरह से हत्याएं हो रही हैं, ये जंगलराज है: मीसा भारतीवोट डालने के बाद, राजद नेता मीसा भारती ने कहा कि NDA के एक कैबिनेट मंत्री कह रहे हैं कि गरीबों को बंद कर दो और वोट मत डालने दो. ये जंगलराज है. मोकामा में जिस तरह से हत्याएं हो रही हैं, ये जंगलराज है. युवाओं और बिहार की जनता ने तय कर लिया है कि इस बार तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे. इस बार महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है.
Published on: 2025-11-06T09:02:01+05:30
शेखपुरा डीएम मो. आरिफ अहसन एवं एसपी बलीराम चौधरी ने…
शेखपुरा डीएम मो. आरिफ अहसन एवं एसपी बलीराम चौधरी ने जिला मुख्यालय के कृषि भवन स्थित मॉडल मतदान केंद्र संख्या 64 पर मतदाताओं के बीच कतार में लगकर मतदान किया. मतदान के बाद डी एम ने मॉडल केंद्र के लिए बनाए गए सेल्फी पॉइंट पर एसपी के साथ सेल्फी भी लिया. मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी मतदान केदो पर निर्धारित समय पर मॉक पोल कर लिया गया है. उसके साथ ही सभी मतदान केदो पर मतदान का कार्य भी समय पर प्रारंभ हो गया.कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन रिप्लेसमेंट करने की भी आवश्यकता पड़ी. एसपी बलीराम चौधरी ने बताया कि जिले भर के मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है. सुरक्षा व्यवस्था का मॉनिटरिंग भी किया जा रहा है. किसी भी जगह से सूचना मिलने पर 5 मिनट के अंदर ही पुलिस सक्रियता से कम कर रही है.
Published on: 2025-11-06T09:00:19+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : एक दिल के टुकड़े…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : एक दिल के टुकड़े हजार हुए कोई यहां गिरा कोई वहां गिरा : केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय महागठबंधन पर कटाक्ष.
Published on: 2025-11-06T08:53:25+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : हम मां हैं और…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : हम मां हैं और दोनों बेटे को मां का आशीर्वाद : राबड़ी देवीराजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने परिवार के साथ आज मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने मीडिया से बात करते हुए भावुक टिप्पणी की. उन्होंने अपने दोनों बेटों (तेजस्वी और तेज प्रताप) को आशीर्वाद देते हुए कहा कि "हम मां हैं और दोनों बेटे को मां का आशीर्वाद है."
Published on: 2025-11-06T08:47:57+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : लालू यादव और उनके…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : लालू यादव और उनके परिवार ने डाला वोटराजद सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों ने वोट डाल दिया है. इस मौके पर राबड़ी देवी ने दोनों बेटे को जीत का आशिर्वाद दी है.
Published on: 2025-11-06T08:46:44+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : तीन स्थानों पर खराबी…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : तीन स्थानों पर खराबी के कारण बदल गया बीवी पेट और वॉलेट यूनिट मुंगेर. विधानसभा चुनाव को लेकर बनाए गए जिला नियंत्रण क्षेत्र से डीएम और एसपी सुबह 7:00 बजे से ही मतदान का जायजा ले रहे हैं. विधानसभा में सुबह 7:00 बजे तीन स्थानों पर बीवी पेट और वॉलेट यूनिट बदल गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि खराबी के कारण तुरंत सेक्टर मजिस्ट्रेट के द्वारा बीवी पेट और वॉलेट मशीन को बदल गया. मतदान केंद्र संख्या 198 172 और 282 पर बीवी पेट मशीन और बैलेंस यूनिट बदल गया.
Published on: 2025-11-06T08:43:46+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : बाढ़ के बूथ संख्या…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : बाढ़ के बूथ संख्या 255, 176 और 28 पर EVM खराबबिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान बाढ़ विधानसभा क्षेत्र से EVM खराबी की खबरें सामने आई हैं. क्षेत्र के अगवानपुर स्थित बूथ संख्या 255, 176 और 28 पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण इन केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया बाधित हुई है.
Published on: 2025-11-06T08:32:36+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : बक्सर विधान सभा क्षेत्र…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : बक्सर विधान सभा क्षेत्र के बक्सर बाल उद्यान केंद्र मतदान संख्या 62 पर अपना मतदान कर बाहर आते भाजपा प्रत्याशी पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा.
Published on: 2025-11-06T08:31:39+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : आदर्श मध्य विद्यालय सरैयागंज…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : आदर्श मध्य विद्यालय सरैयागंज मुज़फ्फरपुर में वोटरों की कतार.
Published on: 2025-11-06T08:24:54+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : मोकामा में कोई दिक्कत…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : मोकामा में कोई दिक्कत नहीं: ललन सिंहकेंद्रीय मंत्री नेता ललन सिंह मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट डालने के बाद उन्होंने मोकामा सीट को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि मोकामा में कोई दिक्कत नहीं है और 14 नवंबर को चुनावी नतीजों के साथ सच्चाई सबके सामने आ जाएगी.
Published on: 2025-11-06T08:23:40+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : मुजफ्फरपुर के पारू कसवा…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : मुजफ्फरपुर के पारू कसवा पश्चिम भाग पंचायत भवन बूथ संख्या 71
Published on: 2025-11-06T08:22:38+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : ईवीएम में खराबीअलौली विधानसभा…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : ईवीएम में खराबीअलौली विधानसभा के रानी सकारपुरा मध्य विद्यालय के बूथ नंबर 244 पर चार मतदान होने के बाद ईवीएम खराब, कमल पटेल ने बताया कि लगभग आधे घंटे से खराब हो चुका है. एक घंटा बर्बाद होने के कारण बहुत सारे ऐसे मतदाता हैं जिनको बहुत दिक्कत हो रही है.
Published on: 2025-11-06T08:20:38+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : एकमा विधान सभा के…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : एकमा विधान सभा के रसूलपुर में मतदान करने जाते खेसारी लाल यादव.
Published on: 2025-11-06T08:19:03+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : कोलम्बिया की टीम ने…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : कोलम्बिया की टीम ने लिया मतदान का जायजा नालंदा : नालंदा जिला में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह है. बिहार शरीफ प्रखंड कार्यालय में आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां कोलंबिया की टीम ने मतदान केंद्र का जायजा लिया. साथ ही मतदान केंद्र में मेडिकल की टीम की व्यवस्था की गई है. मतदान केंद्र में मतदान करने आए उनके बच्चों के खेलने कूदने की भी व्यवस्था की गई है. नालंदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला है. साथ ही बिहार सरकार के दो मंत्री नालंदा विधानसभा से श्रवण कुमार और बिहारशरीफ से डॉ सुनील कुमार चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी भी प्रतिष्ठा से दांव पर है.
Published on: 2025-11-06T08:17:06+05:30
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने बूथ पर पहले मतदाता…
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने बूथ पर पहले मतदाता के रूप में मतदान किया.
Published on: 2025-11-06T08:10:28+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : मुजफ्फरपुर में मतदान से…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : मुजफ्फरपुर में मतदान से पहले झड़पमुजफ्फरपुर में चुनाव से पहले झड़प हुई है. पारू विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक के समर्थकों के साथ जमकर मारपीट की भी खबर है. टिकट कटने से नाराज भाजपा विधायक अशोक सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किस्मत आजमा रहे हैं. झड़प के दौरान गोली चलने की बात सामने आ रही है. वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने कहा झड़प हुई है गोली नहीं चली.
Published on: 2025-11-06T08:07:49+05:30
मतदान से पूर्व गायिका और अलीनगर से भाजपा उम्मीदवार मैथिली…
मतदान से पूर्व गायिका और अलीनगर से भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने दरभंगा के अलीनगर में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की.
Published on: 2025-11-06T08:04:22+05:30
मतदान से पूर्व गायिका और अलीनगर से भाजपा उम्मीदवार मैथिली…
मतदान से पूर्व गायिका और अलीनगर से भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने दरभंगा के अलीनगर में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की.
Published on: 2025-11-06T08:03:04+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : भाजपा नेता मंगल पांडेय…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : भाजपा नेता मंगल पांडेय ने डाला वोटसीवान: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया मतदान,सीवान के महाराजगंज विधानसभा के बलिया कर्णपुरा में बने मतदान केंद्र पर किया वोटिंग,प्रथम मतदाता का मंगल पांडेय को मिला प्रमाण पत्र,सीवान सदर विधानसभा से प्रत्याशी भी है मंगल पांडेय.
Published on: 2025-11-06T07:58:15+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : भाजपा नेता मंगल पांडेय…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : भाजपा नेता मंगल पांडेय ने डाला वोटसीवान: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया मतदान,सीवान के महाराजगंज विधानसभा के बलिया कर्णपुरा में बने मतदान केंद्र पर किया वोटिंग,प्रथम मतदाता का मंगल पांडेय को मिला प्रमाण पत्र,सीवान सदर विधानसभा से प्रत्याशी भी है मंगल पांडेय.
Published on: 2025-11-06T07:56:23+05:30
उपमुख्यमंत्री और भाजपा उम्मीदवार विजय सिन्हा ने डाला वोट.
उपमुख्यमंत्री और भाजपा उम्मीदवार विजय सिन्हा ने डाला वोट.
Published on: 2025-11-06T07:55:07+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : पीठासीन अधिकारी ने पहले…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : पीठासीन अधिकारी ने पहले पांच मतदाताओं को पौधा देकर किया सम्मानितकुढ़नी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 367 पर एक सराहनीय पहल देखने को मिली है. पीठासीन पदाधिकारी ने सुबह-सुबह मतदान करने पहुंचे पहले पांच मतदाताओं को पौधा भेंट कर सम्मानित किया. यह अनूठी पहल मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश देती है. यह कदम चुनाव को 'इको-फ्रेंडली' बनाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है, जिसे 'ग्रीन इलेक्शन कैम्पेन' के तहत किया गया.इस तरह के प्रयासों से लोकतंत्र की मजबूती के साथ-साथ प्रकृति के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है.
Published on: 2025-11-06T07:54:22+05:30
मुजफ्फरपुर के मड़वन में मतदान केंद्र 298 पर वोटिंग नही…
मुजफ्फरपुर के मड़वन में मतदान केंद्र 298 पर वोटिंग नही हुआ शुरू. अभी तक 7:30 बज रहे है उग्र का माहौल है मतदाता का.
Published on: 2025-11-06T07:49:06+05:30
मुजफ्फरपुर के मड़वन में लगी लंबी कतार.
मुजफ्फरपुर के मड़वन में लगी लंबी कतार.
Published on: 2025-11-06T07:48:49+05:30
मुजफ्फरपुर के मड़वन में मतदान केंद्र 298 पर वोटिंग नही…
मुजफ्फरपुर के मड़वन में मतदान केंद्र 298 पर वोटिंग नही हुआ शुरू. अभी तक 7:30 बज रहे है उग्र का माहौल है मतदाता का.
Published on: 2025-11-06T07:46:57+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : चेहरा देखकर वोट नहीं…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : चेहरा देखकर वोट नहीं करें, बल्कि विकास को देखकर वोट करें: गिरिराज सिंहकेंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने पैतृक गांव बड़हिया में मतदान किया. केंद्रीय मंत्री बड़हिया नगर स्थित मध्य विद्यालय -2 स्थित मतदान केंद्र संख्या 43 पर सबसे पहला वोट किया. इस दौरान अधिकारियों ने पौधा देकर स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सेना पर दिए बयान को लेकर जमकर निशाना साधा. गिरिराज सिंह ने कहा कि चेहरा देखकर वोट नहीं करें, बल्कि विकास को देखकर वोट करें.
Published on: 2025-11-06T07:39:30+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : सूरजभान सिंह ने लोगों…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : सूरजभान सिंह ने लोगों से मतदान करने की अपील कीपूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने कहा कि हमने भगवान का आशीर्वाद लिया. आज महापर्व है. मैं बिहार के लोगों से अपील करता हूं कि आज सद्भावना का परिचय दें. पहले वोट तब जलपान.
Published on: 2025-11-06T07:38:43+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : मोकामा से आरजेडी उम्मीदवार…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : मोकामा से आरजेडी उम्मीदवार वीणा देवी ने क्या काह?मोकामा से आरजेडी उम्मीदवार वीणा देवी ने कहा कि हमें भगवान के दर्शन हो गए. हम सभी को बिना किसी डर या झिझक के घर से बाहर निकलकर वोट देना चाहिए.watch | RJD candidate from Mokama, Veena Devi says, "We had the darshan of the Almighty. All of us should step out of our house and vote without fear or hesitation..." https://t.co/musVXvjyyM pic.twitter.com/RTzFqqqaJq— ANI (@ANI) November 6, 2025
Published on: 2025-11-06T07:38:05+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : देर से शुरू हुई…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : देर से शुरू हुई वोटिंग166 जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय फूलका स्थित मतदान केंद्र संख्या 234 235 में से मतदान केंद्र संख्या 234 पर तकनीकी बाधा के कारण 7:15 से वोटिंग आरंभ हो पाया. प्रजाइडिंग ऑफिसर बकी अहमद ने बताया कि सारी व्यवस्था दुरुस्त होने के बावजूद जब वोटिंग का समय आया तब इवीएम नहीं चल रहा था. काफी मशक्कत के बाद मशीन चालू हुआ और तब 7:15 बजे के बाद से मतदान आरंभ हो पाया.
Published on: 2025-11-06T07:37:17+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : दलसिंहसराय में मशीन खराबउजियारपुर…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : दलसिंहसराय में मशीन खराबउजियारपुर विधानसभा के बूथ संख्या 293 संस्कृति विद्यालय, दलसिंहसराय का मशीन खराब,ठीक करने पहुँचे अधिकारी,मतदान लेट से शुरू.
Published on: 2025-11-06T07:35:03+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : मोहीउद्दीन नगर के विधानसभा…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : मोहीउद्दीन नगर के विधानसभा के तारा धमौन पंचायत स्थित बूथ संख्या3 4,5,6, पर खड़ी मतदाता की लाइन.
Published on: 2025-11-06T07:34:02+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : विधायक ने डाला वोटशेखपुरा…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : विधायक ने डाला वोटशेखपुरा में बरबीघा के निवर्तमान विधायक सुदर्शन कुमार ने अपने पैतृक गांव हथियावां स्थित मतदान केंद्र पर पहला वोट डाला. इस अवसर पर उन्होंने अधिक से अधिक मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रयोग की अपील की.
Published on: 2025-11-06T07:32:21+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : ईवीएम खराब168 लखीसराय विधानसभा…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : ईवीएम खराब168 लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के बड़हिया प्रखंड अंतर्गत बूथ संख्या 45 का ईवीएम खराब बताया जा रहा है
Published on: 2025-11-06T07:30:53+05:30
पटोरी नगर परिषद क्षेत्र के हसनपुर सुरत मुहल्ला स्थित मोरवा…
पटोरी नगर परिषद क्षेत्र के हसनपुर सुरत मुहल्ला स्थित मोरवा विधानसभा के बूथ संख्या 282,283,284,285,286 पर खड़ी मतदाता की लाइन1
Published on: 2025-11-06T07:29:58+05:30
समस्तीपुर विधान सभा के करपुरीग्राम मतदान केंद्र संख्या 73 पर…
समस्तीपुर विधान सभा के करपुरीग्राम मतदान केंद्र संख्या 73 पर मतदान करते केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर.
Published on: 2025-11-06T07:28:42+05:30
कांटी विधानसभा के पकड़ी गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 314…
कांटी विधानसभा के पकड़ी गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 314 पर मतदान पर वोटरों की लंबी कतार. तस्वीर- सुनील कुमार सिंह
Published on: 2025-11-06T07:27:02+05:30
Bihar election Live update: तेजस्वी की राघोपुर सीट पर लोग…
Bihar election Live update: तेजस्वी की राघोपुर सीट पर लोग मतदान करने 1 घंटा पहले ही पहुंचे. तेजस्वी की सीट राघोपुर में कई वोटर हैं, जो एक घंटे पहले ही पहुंच गए हैं. मतदान केंद्रों पर लाइनें लगनी शुरू हो गई हैं.
Published on: 2025-11-06T07:23:18+05:30
Bihar Chunav Voting LIVE: पहले चरण के लिए सुबह 7…
Bihar Chunav Voting LIVE: पहले चरण के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू बिहार: बख्तियारपुर निर्वाचन क्षेत्र में मंजू सिन्हा परियोजना बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्थापित बूथ संख्या 287 पर मॉक मतदान चल रहा है. बिहारचुनाव 2025 के पहले चरण के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया.
Published on: 2025-11-06T07:17:02+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : PM मोदी ने लोगों…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : PM मोदी ने लोगों से वोट करने की अपील कीPM मोदी ने एक्स पोस्ट में कहा, ' बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है. विधानसभा चुनावों में इस दौर के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें. इस मौके पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!'
Published on: 2025-11-06T07:11:19+05:30
Bihar Chunav 2025 Voting Live : PM मोदी ने लोगों…
Bihar Chunav 2025 Voting Live : PM मोदी ने लोगों से वोट करने की अपील कीPM मोदी ने एक्स पोस्ट में कहा, ' बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है. विधानसभा चुनावों में इस दौर के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें. इस मौके पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!'
Published on: 2025-11-06T07:10:37+05:30
The post Bihar Election 2025 Phase 1 Voting LIVE: दोपहर एक बजे तक 42 फीसदी मतदान, गोपालगंज में सबसे अधिक वोटिंग appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0