विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा है कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी शानदार प्रदर्शन करेगी. न्यूज18 से खास बातचीत में उन्होंने दावा किया कि 14 तारीख को आने वाले नतीजे पूरे बिहार और देश को चौंका देंगे. उनके मुताबिक इस बार सरकार बनाने में अति पिछड़ा वर्ग और निशाद समाज की बड़ी भूमिका रहने वाली है. मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी पार्टी ने 11 साल के लंबे संघर्ष के बाद यह मुकाम हासिल किया है. उन्होंने याद दिलाया कि जब बीजेपी ने उनके विधायकों को तोड़ लिया और उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया, तब भी उन्होंने हार नहीं मानी. “हमारे कार्यकर्ताओं ने गंगाजल लेकर संकल्प लिया था कि बिहार में अपनी पहचान बनानी है. जो लोग हमें इग्नोर करते हैं, उन्हें अब जवाब मिलेगा,” सहनी ने कहा. सीट शेयरिंग में हुई देरी पर सहनी ने कहा कि किसी भी गठबंधन में थोड़ा बहुत खींचतान होता है. उन्होंने बताया कि कुल प्रक्रिया में सिर्फ 5% मुद्दों पर मतभेद हुआ, बाकी सब कुछ सहज तरीके से सुलझ गया. “जब हम मैदान में उतरेंगे, तो पूरा बिहार देखेगा कि वीआईपी फिर से मजबूती से खड़ी है,” उन्होंने जोड़ा.मुखिया से लेकर मुख्यमंत्री तक अपनी पहचान बनाने वाले सहनी ने कहा कि उनकी राजनीति कर्पूरी ठाकुर और बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों पर आधारित है. उन्होंने कहा, “यह कोई जिद नहीं थी, यह हमारा हक था और हमने अपना हक लिया है.”