5.9 लाख बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य:डीएम ने सीतामढ़ी में पल्स पोलियो अभियान किया शुरू, कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील

Dec 17, 2025 - 01:30
 0  0
5.9 लाख बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य:डीएम ने सीतामढ़ी में पल्स पोलियो अभियान किया शुरू, कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील
सीतामढ़ी में पोलियो उन्मूलन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से विशेष राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (SNID) के तहत पल्स पोलियो अभियान मंगलवार को शुरू किया गया। जिलाधिकारी रिची पाण्डेय और सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश कुमार ने डुमरा पीएचसी में एक बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। दो बूंद ज़िंदगी की' पिलाना हम सभी का सामूहिक दायित्व इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अभिभावकों और आमजन से अपील करते हुए कहा कि भारत को पोलियो मुक्त बनाए रखने के लिए 0 से 5 वर्ष तक के हर बच्चे को 'दो बूंद ज़िंदगी की' पिलाना हम सभी का सामूहिक दायित्व है। पड़ोसी देशों में पोलियो के मामलों को देखते हुए सीमावर्ती जिला सीतामढ़ी में इस अभियान का महत्व और भी बढ़ जाता है। 16 से 20 दिसंबर तक चलेगा पांच दिवसीय अभियान जिलाधिकारी ने बताया कि 16 दिसंबर से 20 दिसंबर 2025 तक चलने वाले इस पांच दिवसीय सघन अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। जिले में अनुमानित 5,90,645 बच्चों को पोलियो की खुराक (b-OPV) पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए 6,02,861 घरों को कवर करने की योजना बनाई गई है। 1,228 हाउस-टू-हाउस दल व 185 ट्रांजिट दल शामिल अभियान को सफल बनाने के लिए कुल 1,474 टीकाकरण दल गठित किए गए हैं। इनमें 1,228 हाउस-टू-हाउस दल, 185 ट्रांजिट दल, 45 मोबाइल दल और 16 एक-व्यक्ति दल शामिल हैं। इन दलों की निगरानी के लिए 478 पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है। टीकाकरण व्यवस्था को मजबूत रखने के लिए कोल्ड चेन प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया गया है। जिले में 101 डिपो और सब-डिपो स्थापित किए गए हैं, जबकि टीका एवं सामग्री के सुरक्षित परिवहन हेतु 70 वाहनों की व्यवस्था की गई है। कुल 133 कोल्ड चेन होल्डर कार्यरत रहेंगे और एक चक्र के लिए 37,750 वायल उपलब्ध कराए गए हैं। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों तक पहुंचे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, झुग्गी-झोपड़ी, ईंट-भट्टों और सुदूर क्षेत्रों में बच्चों तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए ट्रांजिट और मोबाइल टीमों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिलाधिकारी रिची पाण्डेय ने स्वास्थ्यकर्मियों, आशा कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी सेविकाओं को पूरी ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने आम जनता से टीमों को सहयोग देने की अपील करते हुए 'एक बच्चा छूटा, सुरक्षा चक्र टूटा' नारे को याद रखने को कहा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News