सारण में एनकाउंटर-पुलिस ने दौड़ाकर दो बदमाशों को गोली मारी:डॉक्टर किडनैपिंग केस में हुआ था अरेस्ट, हथियार बरामद करने पहुंची तो फायरिंग की

Dec 19, 2025 - 01:30
 0  0
सारण में एनकाउंटर-पुलिस ने दौड़ाकर दो बदमाशों को गोली मारी:डॉक्टर किडनैपिंग केस में हुआ था अरेस्ट, हथियार बरामद करने पहुंची तो फायरिंग की
सारण में गुरुवार रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इसमें दो अपराधियों को पैर में गोली लगी है। दोनों घायल अपराधियों का छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, सारण पुलिस इनई बगीचा इलाके में छापेमारी करने पहुंची थी। यहां अपराधियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी। घायल अपराधियों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के दहियावां निवासी रंजन यादव और अवतार नगर थाना क्षेत्र के धर्म बागी निवासी सोनू राय के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, ये दोनों बदमाशों पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। ये वही बदमाश हैं, जिन्होंने बुधवार की रात छपरा के प्रसिद्ध डॉ. सजल कुमार को किडनैप करने की कोशिश की थी। CCTV फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान पुलिस ने बताया, 'अपराधियों ने बुधवार शाम प्लानिंग के तहत डॉ. सजल कुमार का अपहरण करने की कोशिश की थी। हालांकि, भागने के क्रम में बदमाशों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे डॉक्टर अपराधियों की चंगुल से भाग निकले। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से दोनों अपराधियों की पहचान की और दोनों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद पुलिस अपराधियों को लेकर हथियार बरामद करने रिवीलगंज थाना क्षेत्र के इनई बगीचा पहुंचे थे। इसी दौरान अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। किडनैपिंग कांड में अब तक पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि अन्य फरार अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। ---------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... 10 लाख दो वरना ठोक दूंगा, पुलिस ने ठोक दिया:पटना में एनकाउंटर, बैंक कर्मचारी से मांग रहा था रंगदारी, सांस भी पाइप से ले रहा 30 नवंबर 2025 को केनरा बैंक के कर्मचारी को फोन पर ये धमकी देने वाले अपराधी को पटना पुलिस ने ठोक दिया है। बिहार में 34 दिन के अंदर पुलिस ने चौथा एनकाउंटर किया है। पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोपी राकेश कुमार को दौड़ा कर गोली मारी है। गोली पैर में लगी है। जबकि उसका एक साथी फरार हो गया। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News