परबत्ता में बाइक की टक्कर से वृद्धा गंभीर घायल:सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं, सदर अस्पताल रेफर

Dec 19, 2025 - 01:30
 0  0
परबत्ता में बाइक की टक्कर से वृद्धा गंभीर घायल:सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं, सदर अस्पताल रेफर
खगड़िया जिले के परबत्ता नगर पंचायत क्षेत्र में गुरुवार शाम एक सड़क दुर्घटना में 80 वर्षीय वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गईं। केएमडी कॉलेज के पास सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उन्हें टक्कर मार दी। घायल महिला की पहचान परबत्ता गांव निवासी स्व. बाजो मंडल की पत्नी बिमला देवी के रूप में हुई है। टक्कर इतनी भीषण थी कि बिमला देवी सड़क पर गिर गईं। उनके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं और काफी खून बहने लगा। दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) परबत्ता पहुंचाया। घायल प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल खगड़िया रेफर सीएचसी परबत्ता में तैनात चिकित्सक डॉ. राजीव रंजन ने बिमला देवी का प्राथमिक उपचार किया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए, बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल खगड़िया रेफर कर दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोटरसाइकिल चालक तेज रफ्तार में था और दुर्घटना के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि केएमडी कॉलेज के आसपास अक्सर वाहनों की तेज रफ्तार रहती है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। इस घटना से परिजनों में चिंता फैल गई है। स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण के उपायों को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने प्रशासन से ऐसे हादसों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News