3.5 करोड़ की Land Cruiser, विशाल पंडाल, रसगुल्ले की खुशबू और... देखें अनंत सिंह के आवास का VIDEO

Nov 12, 2025 - 22:30
 0  0
3.5 करोड़ की Land Cruiser, विशाल पंडाल, रसगुल्ले की खुशबू और... देखें अनंत सिंह के आवास का VIDEO
पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल के नतीजों ने एनडीए समर्थकों में जबरदस्त उत्साह भर दिया है. एग्जिट पोल में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने के रुझान सामने आते ही पटना समेत कई इलाकों में जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं. मोकामा से एनडीए प्रत्याशी अनंत सिंह के आवास पर तो अभी से माहौल जश्न का हो गया है. करीब 20 हजार लोगों के भोज की तैयारी की जा रही है. परिसर में विशाल पंडाल लगाया जा रहा है, कार्यकर्ताओं के ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था होगी. साथ ही एलईडी स्क्रीन भी लगाई जा रही है ताकि मतगणना का सीधा प्रसारण देखा जा सके. कार्यकर्ताओं के मुताबिक, अनंत सिंह की जीत लगभग तय मानकर जश्न की शुरुआत कर दी गई है. आवास पर क्विंटल दूध, रसगुल्ले, खाजा-गाजा, पनीर की सब्जी और पुलाव-दही-चटनी जैसे व्यंजनों की तैयारी चल रही है. बताया जा रहा है कि मिठाई बनाने में करीब 40 लोग लगातार जुटे हैं. हालांकि, आधिकारिक नतीजे 14 नवंबर को आएंगे, लेकिन एग्जिट पोल के रुझानों ने एनडीए खेमे में “विजय उत्सव” का माहौल पहले ही बना दिया है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News