3 बच्चों के पिता ने छात्रा का किया यौन शोषण:रॉन्ग नंबर से हुई थी पहचान, आरोपी ने न्यूड वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला

Dec 16, 2025 - 13:30
 0  0
3 बच्चों के पिता ने छात्रा का किया यौन शोषण:रॉन्ग नंबर से हुई थी पहचान, आरोपी ने न्यूड वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला
पटना में एक रॉन्ग नंबर ने नर्सिंग की छात्रा की जिंदगी बर्बाद कर दी। उसके साथ यौन शोषण हुआ। फोन करने वाले अनजान युवक सोनू से छात्रा बात करने लगी और धीरे-धीरे दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया। सोनू 3 बच्चों का पिता है। दोनों के रिलेशन के एक साल होने वाले हैं। इस बीच दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध बने। सोनू ने लड़की का न्यूड वीडियो भी बनाया लिया। इस बीच पीड़िता को पता चला कि वो जिस लड़के से बात करती थी वो तीन बच्चों का पिता है और उसका नाम सोनू नहीं बल्कि मोहम्मद रुस्तम है। जिसके बाद पीड़िता युवक से दूरी बनाने लगी। सच्चाई सामने आने के बाद आरोपी पीड़िता पर शादी का दबाव बना रहा है। लड़की के ना कहने पर उसने न्यूड वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया। छात्रा ने घरबाकर सोनू का नंबर ब्लॉक कर दिया और 15 दिसंबर को जक्कनपुर थाने पहुंची। पुलिस ने सोनू को गिरफ्तार कर लिया है और आज उसे जेल भेजा गया है। कैसे पकड़ाया आरोपी?, उसकी सच्चाई पीड़िता के सामने कैसे आई?, कैसे लगा रॉन्ग नंबर, रिपोर्ट में पढ़िए कहानी... करबिगहिया में हुई थी पहली मुलाकात सोनू की गिरफ्तारी के बाद पता चला कि वो पीड़िता को फोन नहीं कर रहा था, वो किसी और को कॉल लगा रहा था, पर गलती से नंबर के एक-दो डिजिट गलत डाल दिए थे। इस कारण फोन छात्रा के पास चला गया। लड़की ने फोन उठाई तो सोनू उसे अपनी बातों में घुमाने लगा। पहले दिन ज्यादा बातें नहीं हुई थी, लेकिन फिर सोनू पीड़िता को अक्सर फोन करने लगा। उसकी बातें छात्रा को भी अच्छी लगने लगी, इस वजह से दोनों की नजदीकियां काफी हद तक बढ़ गई। कुछ ही दिन में दोनों एक-दूसरे से मिलने लगे। करबिगहिया में दोनों पहली बार मिले। इसी इलाके में एक होटल है, जहां वे करीब 6 बार गए। शादी से इनकार के बाद पीड़िता को शक छात्रा जब सोनू के ऊपर शादी का दबाव बनाने लगी तो वो आनाकानी करने लगा। पीड़िता के शक होने लगा। छात्रा ने अपने स्तर से सोनू के बारे में पता किया तो उसे पता चला कि ये तो पहले से शादीशुदा है और साहेबगंज का रहने वाला है। पीड़िता ने सोनू से कहा कि तुम्हारा नाम मो. रुस्तम है, लेकिन फिर भी वो अपनी पहचान छिपाता रहा। पीड़िता का शक दूर करने के लिए आरोपी ने उसे एक फर्जी आधार कार्ड भी दिया। पर पीड़िता को उसकी बातों पर यकीन नहीं हुआ और वो उससे दूरी बनाने लगी। छात्रा को मिलने के लिए बुलाया था, पुलिस ने पकड़ा छात्रा से बात करने के लिए बार-बार आरोपी उसे फोन करता था, लेकिन उसने उसका फोन उठाना बंद कर दिया था। आरोपी ने जब पीड़िता का न्यूड वीडियो सोशल मीडिया पर डाला तो वो काफी परेशान हो गई। छात्रा ने आरोपी का नंबर ब्लॉक कर दिया। 12 दिसंबर को जब थाने गई को पुलिस ने नंबर को अन ब्लॉक करने के लिए कहा। तभी आरोपी ने फोन किया और मीठापुर बस स्टैंड के पास बुलाने लगा। छात्रा उससे बात करते हुए बस स्टैंड तक गई। जैसे ही आरोपी वहां पहुंचा पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आरोपी की 2012 में शादी हो चुकी है आरोपी कोलकाता में एक दुकान में काम करता था। उसकी शादी साल 2012 में हुई थी। तीन बच्चे हैं। एक की उम्र 9, दूसरे की 6 और तीसरे की उम्र 2.5 साल है। ASP सदर अभिनव कुमार ने बताया कि युवती को धोखे में रखकर संबंध स्थापित किए थे। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। छानबीन हो रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News