15 फीट गड्‌ढे में डूबे 5 बच्चे, 1 की मौत:दरभंगा में बारिश में खेलने के लिए निकले थे, पैर फिसलने से पांचों गिर गए

Aug 5, 2025 - 00:30
 0  0
15 फीट गड्‌ढे में डूबे 5 बच्चे, 1 की मौत:दरभंगा में बारिश में खेलने के लिए निकले थे, पैर फिसलने से पांचों गिर गए
दरभंगा में पानी भरे 15 फीट के गड्‌ढे में फिसलकर 5 बच्चे डूब गए। इनमें एक की मौत हो गई। एक युवक ने 4 को किसी तरह बाहर निकाला। मृत बच्ची की पहचान दिलावरपुर निवासी मो. शमशीर की 11 वर्षीय बेटी सफीना खातून के रूप में हुई है। हल्की बारिश हो रही थी, इसी दौरान गांव के बच्चे खेलने निकले थे। सभी बच्चे निर्माणाधीन NH-527E के पास पहुंचे, जहां बारिश से गड्ढे में पानी भरा था। उसी में डूब गए। घटना बहेड़ी थाना क्षेत्र के दिलावरपुर गांव की है। बच्चों को गड्‌ढे से निकालने वाले की भी स्थिति हुई खराब बच्चों की चिल्लाने की आवाज सुनकर एक युवक गुलाब ने गड्‌ढे में छलांग लगा दी और 4 बच्चों को एक-एक कर सुरक्षित निकाला। बच्चों को निकालते-निकालते गुलाब की भी स्थिति खराब हो गई थी। वो बेहोशी की हालत में आ गया था। घटना की सूचना मुखिया प्रतिनिधि मो. इरशाद ने थाना और अंचल कार्यालय को दी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News