125 यूनिट फ्री बिजली के नाम पर साइबर ठगी:शिवहर पुलिस ने वीडियों जारी कर लोगों को किया अलर्ट, कहा-बिना रजिस्ट्रेशन मिलेगा योजना का लाभ

Aug 1, 2025 - 20:30
 0  0
125 यूनिट फ्री बिजली के नाम पर साइबर ठगी:शिवहर पुलिस ने वीडियों जारी कर लोगों को किया अलर्ट, कहा-बिना रजिस्ट्रेशन मिलेगा योजना का लाभ
शिवहर में 125 यूनिट फ्री बिजली योजना के नाम पर साइबर ठगी के मामले बढ़ रहे हैं। हालांकि, जिले में अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। फिर भी साइबर थाना ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। शिवहर साइबर थाना के अवर निरीक्षक सिंटू साह ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी फर्जी लिंक और कॉल के माध्यम से उपभोक्ताओं को निशाना बना रहे हैं। ये ठग बैंक डिटेल्स, ओटीपी और अज्ञात ऐप डाउनलोड कराने के बहाने ठगी कर रहे हैं। साह ने स्पष्ट किया कि इस योजना के लिए किसी भी रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है। उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ स्वतः उनके बिजली बिल में मिलेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें। साथ ही अज्ञात ऐप डाउनलोड न करें। किसी अनजान व्यक्ति को व्यक्तिगत जानकारी न दें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या शिवहर साइबर थाना में दें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News