10 लाख की विदेशी शराब बरामद:विधानसभा मतगणना से पहले जमुई में बड़ी कार्रवाई, प्रशासन अलर्ट

Nov 12, 2025 - 22:30
 0  0
10 लाख की विदेशी शराब बरामद:विधानसभा मतगणना से पहले जमुई में बड़ी कार्रवाई, प्रशासन अलर्ट
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले जमुई में उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता मिली है। बुधवार शाम को जमुई-मलयपुर मुख्य मार्ग पर सतगामा गांव के पास एक पेट्रोल टैंकर से लगभग 10 लाख रुपये की विदेशी शराब बरामद की गई। जांच में टैंकर के अंदर से 300 पेटी शराब मिली उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सतगामा के पास सघन जांच अभियान चलाया। इसी दौरान 'इंडियन ऑयल' लिखे एक टैंकर को रोका गया। जांच करने पर टैंकर के अंदर से लगभग 300 पेटी विदेशी शराब मिली। मौके पर ही टैंकर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार चालक की पहचान देवघर निवासी फेकू यादव, पिता तुला यादव के रूप में हुई है। उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि यह शराब की खेप झारखंड के देवघर जिले से बिहार के बेगूसराय जिले की ओर भेजी जा रही थी। तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की छानबीन जारी प्रारंभिक जांच से पता चला है कि इस बड़ी खेप को विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले बिहार पहुंचाने की कोशिश की जा रही थी। अधिकारियों के अनुसार, चालक से पूछताछ जारी है ताकि इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी मिल सके। बरामद शराब और टैंकर को फिलहाल उत्पाद विभाग के कार्यालय लाया गया है, जहां विस्तृत जांच और गिनती की प्रक्रिया चल रही है। अधीक्षक सुभाष कुमार ने यह भी बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे जिले में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है और शराब तस्करों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। चुनाव के दौरान शराब की अवैध आपूर्ति बढ़ाने की कोशिश उन्होंने कहा हमारी टीम को लगातार इनपुट मिल रहे हैं कि चुनाव के दौरान शराब की अवैध आपूर्ति बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। विभाग पूरी तरह सतर्क है और ऐसे किसी भी प्रयास को नाकाम किया जाएगा। गौरतलब है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। इसके बावजूद सीमावर्ती इलाकों से शराब तस्करी के मामले लगातार सामने आते रहते हैं। जमुई जिले में हुई यह कार्रवाई उत्पाद विभाग की हाल के दिनों में सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक मानी जा रही है। बरामदगी के बाद विभाग ने शराब तस्करी से जुड़े संभावित ठिकानों पर भी छापेमारी की तैयारी शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News