1 सितंबर तक दावा-आपत्ति का मौका:मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर डीएम की बैठक, जिले 10 विस में 3147156 मतदाता

Aug 1, 2025 - 16:30
 0  0
1 सितंबर तक दावा-आपत्ति का मौका:मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर डीएम की बैठक, जिले 10 विस में 3147156 मतदाता
गया जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम शशांक शुभंकर ने शुक्रवार को सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने जन प्रतिनिधियों को बताया कि निर्वाचक सूची का प्रारूप 1 अगस्त को सभी निर्धारित स्थानों पर प्रकाशित कर दिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक दावा और आपत्ति दाखिल करने की प्रक्रिया चलेगी। डीएम ने कहा कि सभी राजनीतिक दल अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रियता दिखाएं और प्रारूप सूची को बारीकी से देख कर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी योग्य मतदाता छूटे नहीं और अपात्र व्यक्ति का नाम सूची में न रहे। बैठक में डीएम ने राजनीतिक दलों को मतदाता सूची की एक हार्ड कॉपी और एक फोटो रहित सॉफ्ट कॉपी भी सौंपा। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के पोर्टल पर भी उपलब्ध है। इसके अलावा उन मतदाताओं की सूची भी सार्वजनिक की जा रही है, जिन्होंने गणना प्रपत्र नहीं दिया और जिनका नाम प्रारूप मतदाता सूची 2025 में शामिल नहीं है। राजनीतिक दलों से की अपील 1. सूची का सूक्ष्म निरीक्षण कर छूटे हुए योग्य मतदाताओं का नाम जोड़वाने के लिए प्रेरित करें। 2. मतदाता सूची में नाम जोड़वाने के लिए फॉर्म-6, नाम हटाने के लिए फॉर्म-7, संशोधन-स्थानांतरण के लिए फॉर्म-8 में आवेदन करवाएं। 3. राज्य के बाहर से स्थानांतरण पर फॉर्म-8 के साथ घोषणा पत्र देना अनिवार्य है। 4. जो मतदाता गणना प्रपत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज नहीं दे पाए हैं, उन्हें प्रेरित करें कि संबंधित BLO या निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को दस्तावेज जल्द जमा करें। 5. बीएलए (मतदान केंद्र अभिकर्ता) के माध्यम से अपात्र मतदाताओं की सूचना भी संबंधित पदाधिकारियों को दी जाए। 6. सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय, नगर पंचायत, नगर परिषद और नगर निगम के अंचल कार्यालयों में विशेष कैंप लगाकर आवेदन लिया जाएगा। 7. दावा-आपत्ति ऑनलाइन माध्यम से भी दर्ज कराई जा सकती है। विशेष कैंप और समीक्षा बैठक बैठक के बाद डीएम ने सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन हो और सभी आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निष्पादन हो। उन्होंने कहा कि 2 अगस्त से 1 सितंबर तक हर दिन सोमवार से रविवार, सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्रखंड सह अंचल कार्यालयों (AERO) और शहरी निकाय कार्यालयों में विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा समाहरणालय परिसर स्थित कंट्रोल रूम में भी जिला स्तर पर दावा-आपत्ति केंद्र बनाया गया है, जहां आम नागरिक आवेदन दे सकते हैं। ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध प्रारूप मतदाता सूची https://voters.eci.gov.in/download-eroll?stateCode=S04 पर ऑनलाइन देखी जा सकती है। दावा-आपत्ति भी ऑनलाइन दर्ज कराई जा सकती है। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर 2025 को होगा। डीएम ने बताया कि आयोग की मंशा है कि कोई मतदाता छूटे नहीं। इसे ध्यान में रखते हुए व्यापक स्तर पर कैंप और जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। बीएलओ और सुपरवाइजर का प्रशिक्षण, मतदाता सूची के प्रकाशन, दावा-आपत्ति प्राप्त करने और निष्पादन की प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के 3866 बीएलओ और 343 बीएलओ सुपरवाइजर का विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है। डीएम ने रखे जिले के आंकड़े बैठक के दौरान डीएम ने बताया कि गया जिले में कुल 10 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या 31,47,156 है। बीएलओ के किए गए सर्वेक्षण में यह तथ्य सामने आया कि— 90742 मतदाता मृत पाए गए। 25348 मतदाता अनुपलब्ध या अनट्रेसेबल हैं। 96139 मतदाता स्थायी रूप से स्थानांतरित हो चुके हैं। 33434 मतदाताओं की दोहरी प्रविष्टि या Duplicate entry है। उन्होंने कहा कि इन प्रविष्टियों को सुधारने, शुद्ध सूची तैयार करने और योग्य नए मतदाताओं का नाम जोड़ने की दिशा में सभी स्तर पर कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News