समाज को बांटना चाहती है भाजपा, सुप्रीम कोर्ट का फैसला लोकतंत्र की जीत : डॉ अजय शाहदेव

Jan 30, 2026 - 00:30
 0  0
समाज को बांटना चाहती है भाजपा, सुप्रीम कोर्ट का फैसला लोकतंत्र की जीत : डॉ अजय शाहदेव

लोहरदगा. यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) के नये नियमों पर रोक लगाये जाने के फैसले पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव डॉ अजय शाहदेव ने हर्ष व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाया गया यह कानून भाजपा के विभाजनकारी चरित्र को उजागर करता है. डॉ शाहदेव ने कहा कि भाजपा सरकार जनता की भावनाओं से खिलवाड़ कर देश को खंड-खंड में बांटने की साजिश रच रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार कभी हिंदू-मुस्लिम, कभी सरना-ईसाई तो कभी अगड़ा-पिछड़ा के नाम पर भाई को भाई से लड़ाना चाहती है. उन्होंने कहा कि देश का हर तबका अब भाजपा की गंदी मंशा को समझ चुका है और जनता जान गयी है कि सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए ऐसे नाकाम प्रयास कर रही है. उन्होंने इसे भाजपा की राजनीति पर सुप्रीम कोर्ट का कड़ा प्रहार बताते हुए कहा कि इस दमनकारी सरकार का पतन अब निश्चित है. 23 वार्डों के लिए आरक्षण की सूची जारी, कई लोगों के बदले समीकरण

लोहरदगा. लोहरदगा नगर परिषद चुनाव के लिए 23 वार्डों के लिए आरक्षण सूची जारी कर दी गयी है़ वार्ड संख्या एक अत्यंत पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है. वहीं, वार्ड संख्या दो अनारक्षित महिला, वार्ड संख्या तीन अनारक्षित महिला, वार्ड नंबर चार अनारक्षित महिला, वार्ड नंबर पांच अनुसूचित जनजाति अन्य, वार्ड नंबर छह अनुसूचित जनजाति अन्य, वार्ड नंबर सात अनारक्षित महिला, वार्ड नंबर आठ अनारक्षित अन्य, वार्ड नंबर नौ अनारक्षित अन्य, वार्ड नंबर 10 अनारक्षित महिला, वार्ड नंबर 11 अत्यंत पिछड़ा वर्ग 1 अन्य, वार्ड नंबर 12 अत्यंत पिछड़ा वर्ग 1 अन्य, वार्ड नंबर 13 अनारक्षित अन्य, वार्ड नंबर 14 अनारक्षित अन्य, वार्ड नंबर 15 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड नंबर 16 अनारक्षित अन्य, वार्ड नंबर 17 अनारक्षित महिला, वार्ड नंबर 18 पिछड़ा वर्ग 2 अन्य, वार्ड नंबर 19 अनारक्षित अन्य, वार्ड नंबर 20 अनुसूचित जनजाति अन्य, वार्ड नंबर 21 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड नंबर 22 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड नंबर 23 अनुसूचित जाति अन्य के लिए आरक्षित किया गया है. ऐसे में कई पुराने चेहरे इस बार के चुनाव में नजर नहीं आयेंगे.

The post समाज को बांटना चाहती है भाजपा, सुप्रीम कोर्ट का फैसला लोकतंत्र की जीत : डॉ अजय शाहदेव appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief