समस्तीपुर में बच्चे के विवाद में मां पर हमला:महिला गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, बोली- मैं तो बस पूछने गई थी कि क्या हुआ

Dec 18, 2025 - 19:30
 0  0
समस्तीपुर में बच्चे के विवाद में मां पर हमला:महिला गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, बोली- मैं तो बस पूछने गई थी कि क्या हुआ
समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर वार्ड 35 में बच्चों के विवाद को लेकर एक महिला पर हमला किया गया है। इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल महिला की पहचान गोविंदपुर वार्ड 35 निवासी मिथुन पासवान की पत्नी रिंकू देवी के रूप में हुई है। घायल रिंकू देवी के देवर राजा कुमार ने बताया कि उनकी भतीजी पड़ोस के बच्चे के साथ खेल रही थी, तभी दोनों बच्चों में विवाद हो गया। इसके बाद पड़ोसी ने उनकी भतीजी के साथ मारपीट की। जब रिंकू देवी इस बारे में पड़ोसी से पूछताछ करने पहुंचीं, तो पड़ोसी ने आक्रोशित होकर उनसे मारपीट की, जिससे वह घायल हो गईं। घायल को रोसरा अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया एडमिट घटनास्थल पर हल्ला सुनकर दर्जनों लोग जमा हो गए। घायल रिंकू देवी को पहले रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजनों ने उन्हें सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया है। सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में तैनात डॉक्टर विनायक कुमार की देखरेख में रिंकू देवी का इलाज चल रहा है। डॉक्टर के अनुसार, उनके शरीर में अंदरूनी चोटें आई हैं, जिसके लिए एक्सरे कराया जा रहा है। एक्सरे रिपोर्ट आने के बाद आगे का इलाज किया जाएगा। आपातकालीन वार्ड के डॉक्टर ने इस घटना की सूचना नगर थाने को भी दे दी है। अनुमंडलीय अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा इस मामले को लेकर नगर थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि उन्हें सदर अस्पताल से सूचना मिली है। घायल महिला का बयान दर्ज करने के लिए नगर थाने के पुलिस पदाधिकारी हरिलाल यादव को सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। महिला का बयान (फर्द बयान) दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित थाने को भेज दिया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News