School Holiday : शनिवार के बाद 8 दिन स्कूल रहेंगे बंद, बच्चों के बीच खुशी की लहर

Dec 19, 2025 - 12:30
 0  0
School Holiday : शनिवार के बाद 8 दिन स्कूल रहेंगे बंद, बच्चों के बीच खुशी की लहर

School Holiday : छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए शीतकालीन छुट्टियों का नोटिफिकेशन कुछ महीने पहले जारी किया था. जारी आदेश के अनुसार राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 22 दिसंबर से 27 दिसंबर 2025 तक रहेगा. इस अवधि में विद्यार्थियों को कुल 06 दिन की छुट्टी मिलेगी.

यदि गौर किया जाए तो 22 दिसंबर को सोमवार पड़ रहा है. इससे पहले स्कूलों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा. इसी तरह 27 दिसंबर को शनिवार पड़ रहा है उसके बाद भी साप्ताहिक अवकाश रविवार होगा. यानी स्कूल सोमवार से खुलेंगे. कुल मिलाकर देखा जाए तो स्कूलों में 8 दिन की छुट्टी रहेगी. बच्चे अपने परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं.

शीतकालीन छुट्टी में बच्चे परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं बाहर

शीतकालीन छुट्टी बच्चों के साथ घूमने के लिए सबसे अच्छा समय होती है. इस दौरान स्कूल बंद रहते हैं और बच्चे बिना टेंशन के परिवार के साथ समय बिता सकते हैं. ठंड के मौसम में पहाड़ी इलाके, ऐतिहासिक स्थल और धार्मिक स्थान घूमने का अलग ही आनंद होता है. यात्रा से बच्चों को नई जगहों, संस्कृतियों और परंपराओं के बारे में सीखने का मौका मिलता है. परिवार के साथ घूमने से आपसी समझ और भावनात्मक जुड़ाव भी मजबूत होता है. शीतकालीन छुट्टी की यात्राएं बच्चों की यादों में हमेशा खास बनकर रहती हैं.

यह भी पढ़ें : School Holiday : 20 दिसंबर तक स्कूल बंद, जानें वजह

ग्रीष्मकालीन अवकाश की तारीख घोषित

इसके अलावा विभाग ने ग्रीष्मकालीन अवकाश की तारीख घोषित कर दी हैं. नए शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार 01 मई से 15 जून 2026 तक गर्मी की छुट्टियां रहेंगी. इस अवधि में सभी विद्यालय पूर्ण रूप से बंद रहेंगे. सरकारी हो या प्राइवेट स्कूल…दोनों  ही में बच्चों को छुट्टी दी जाएगी. इस दौरान भी बच्चे अपने परिवार के साथ समय बिता पाएंगे.

The post School Holiday : शनिवार के बाद 8 दिन स्कूल रहेंगे बंद, बच्चों के बीच खुशी की लहर appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief