Bihar Ka Mausam: बिहार में 22 दिसंबर तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया रेड अलर्ट

Dec 19, 2025 - 12:30
 0  0
Bihar Ka Mausam: बिहार में 22 दिसंबर तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया रेड अलर्ट

Bihar Ka Mausam: बिहार में हाड़ कंपा देने वाली ठंड ने एंट्री मार ली है. मौसम विभाग की माने तो, बिहार में 22 दिसंबर तक घना और बेहद घना कोहरा छाने के आसार हैं. इस दौरान कड़ाके की ठंड भी पड़ने की संभावना है. इसे लेकर ज्यादातर इलाकों में रेड अलर्ट और पूर्वी बिहार के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है. आज सुबह से बिहार के कई इलाकों में सूरज के दर्शन तक नहीं हुए हैं. अधिकतर इलाके में दिन के पारे में दो से सात डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आयी.

ये सभी 5 शहर रहे सबसे ज्यादा ठंडा

मौसम विभाग के अनुसार, 5 ऐसे शहरों के तापमान रिकॉर्ड किये गए, जो सबसे ज्यादा ठंडा रहा. इनमें गया जिले में 12.2 डिग्री सेल्सियस, छपरा में 12.3 डिग्री, अगवानपुर में 12.3 डिग्री, जहानाबाद में 12.4 डिग्री और डेहरी में 12.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. कई जिलों में पछुआ हवाओं के प्रभाव के कारण राहत पाने के लिये अलाव जलाने की जरूरत पड़ जा रही है. इसके साथ ही लोगों से सावधान रहने की अपील भी की गई है.

image 222

पटना में कैसा रहेगा मौसम?

पटना जिले में मौसम की बात करें तो, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 22 दिसंबर तक पटना सहित राज्य के अधिकतर हिस्सों में घना कोहरा छाये रहने की संभावना जताई है. पटना में शुक्रवार को अत्यधिक कोहरा छाये रहने की संभावना जताई गई थी और ऐसी ही स्थिति आज सुबह से देखने के लिये मिल रही. लगभग पूरे पटना में कोहरे की स्थिति बनी हुई है और विजिबिलिटी भी कम रह रही है.

मौसम वैज्ञानिकों ने क्या बताया?

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि घना कोहरा विशेष रूप से पश्चिम और उत्तर बिहार में बने रहने की संभावना है. पूर्व और दक्षिण की ओर बढ़ने पर तीव्रता में कमी आयेगी. पश्चिमी विछोभ के प्रभाव से दो दिनों के बाद स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने की संभावना है. जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बने रहने से अभी शीतलहर की संभावना नहीं है.

image 221

पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम?

पिछले 24 घंटे में मौसम की बात करें तो, गुरुवार को दक्षिण-मध्य, पश्चिम-उत्तर और उत्तर-मध्य बिहार में जबरदस्त कोहरा रहा. गुरुवार को इस सीजन की पहली जोरदार ठंड रही. आधे से अधिक बिहार में दिन का तापमान सात डिग्री तक गिर गया. आईएमडी ने सतर्क किया है कि कोहरे से सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित होने की आशंका है. अभी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आस-पास है. गुरुवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सबौर में रहा. सबसे कम विजिबिलिटी 50 मीटर के साथ गयाजी और भागलपुर में रही.

Also Read: Bihar Bhumi: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के सामने DCLR, ADM और CO सभी फेल, सवाल पूछते ही बोलती हुई बंद

The post Bihar Ka Mausam: बिहार में 22 दिसंबर तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया रेड अलर्ट appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief