बेगूसराय स्टेशन से मोबाइल चोर को किया गया गिरफ्तार
बेगूसराय. ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत आरपीएफ बेगूसराय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कैपिटल एक्सप्रेस से मोबाइल चोरी कर भाग रहे एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किया गया है. इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट कमांडर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि रात्रि आरपीएफ पोस्ट बेगूसराय के एएसआई अकबर अली एवं आरक्षी अभय कुमार स्टेशन परिसर में यात्री सुरक्षा एवं आपराधिक निगरानी कर रहे थे. इसी दौरान गाड़ी संख्या 13247 अप कैपिटल एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर पहुंची. ट्रेन के स्लीपर कोच से एक व्यक्ति अचानक कूदकर तेज़ी से भागने लगा. आरपीएफ जवानों ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर प्लेटफॉर्म संख्या 01 के पश्चिमी ओवरब्रिज के पास उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम नंदन कुमार (22 वर्ष), पिता स्व. भोला राम, निवासी भ्रमरपुर वार्ड संख्या 01, थाना बिहपुर, जिला भागलपुर बताया. तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद हुआ. कड़ी पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह कैपिटल एक्सप्रेस से मोबाइल चोरी कर भाग रहा था. इसके बाद आरपीएफ द्वारा मौके पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपी को आगे की कार्रवाई हेतु जीआरपी बेगूसराय के सुपुर्द कर दिया गया. आरपीएफ निरीक्षक सह पोस्ट कमांडर अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे सुरक्षा बल लगातार सतर्क है और ऐसे अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
The post बेगूसराय स्टेशन से मोबाइल चोर को किया गया गिरफ्तार appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0