बंगाल के लिए भाजपा की खास रणनीति, 27 को राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन तो 30 को आ रहे हैं अमित शाह

Jan 26, 2026 - 18:30
 0  0
बंगाल के लिए भाजपा की खास रणनीति, 27 को राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन तो 30 को आ रहे हैं अमित शाह

West Bengal Chunav: कोलकाता. पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा अब पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुकी है. टीएमसी के 15 वर्ष पुरानी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भाजपा और संघ दोनों ने कमर कसी हुई है. भाजपा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन 27 जनवरी को बंगाल आ रहे हैं तो गृहमंत्री अमित शाह का 30 जनवरी से दो दिनों का बंगाल प्रवास का कार्यक्रम हैं. वरिष्ठ नेताओं के बंगाल आने से राज्य संगठन भी पूरी तरह सक्रिय हो चुकी है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन बंगाल चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों का जायजा लेंगे. पार्टी की कोशिश राज्य में संगठन को मजबूत करने और राजनीतिक रणनीति को धार देने की है.

कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे नितिन नबीन

पार्टी की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन 27 और 28 जनवरी को अपने पहले आधिकारिक दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे. इस दौरान वह 27 जनवरी को दुर्गापुर में राज्य कोर टीम की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. चुनाव की तैयारियों के रोडमैप की चर्चा करेंगे और कार्यकर्ताओं से फीडबैक भी लेंगे. वहीं 28 जनवरी को नितिन नबीन पूर्व बर्दवान के चित्रालय मेला मैदान में आयोजित बर्दवान विभाग कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे. इसमें प्रदेश के अलग-अलग हिस्से से आए पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. इसके बाद दोपहर में वह रानीगंज में आसनसोल जिला कार्यकर्ता बैठक में शामिल होंगे. जिला स्तर पर संगठनात्मक मुद्दों पर मार्गदर्शन देंगे. बताया जा रहा है कि बीजेपी के नए अध्यक्ष बूथ प्रभारियों से भी चर्चा करेंगे.

पार्टी की संकल्प समिति के अध्यक्ष बने तापस रॉय

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 और 31 जनवरी को पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे. इस दौरान वह अहम संगठनात्मक और राजनीतिक बैठकों में हिस्सा लेंगे. शाह पार्टी पदाधिकारियों और सोशल मीडिया टीम के साथ आगामी चुनावी तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे. इससे पूर्व पार्टी ने बंगाल चुनाव के लिए 11 सदस्यीय “राज्य संकल्प पत्र समिति” का गठन कर दिया है. यह कमेटी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र तैयार करेगी. विधानसभा चुनाव से पहले इस समिति के ऊपर मतदाताओं को अपने साथ जोड़ने के लिए चुनावी घोषणा पत्र बनाने की जिम्मेदारी होगी. इस समिति के अध्यक्ष पार्टी नेता तापस रॉय होंगे. वहीं, विधायक डॉ. अशोक लाहिड़ी को संयोजक और विधायक अग्निमित्रा पॉल को सह-संयोजक नियुक्त किया गया है. समिति के अन्य सदस्यों में डॉ. चित्तरंजन मंडल, सांसद मनोज तिग्गा, डॉ. स्वपन दासगुप्ता, शिशिर बजोरिया, डॉ. अमलकांति रे, वैशाली डालमिया, डॉ. अनिर्बान गांगुली और अधिवक्ता देबजीत सरकार शामिल हैं.

Also Read: अभिषेक बनर्जी का भाजपा व चुनाव आयोग पर निशाना, बोले- अब SIR का खेल खत्म

The post बंगाल के लिए भाजपा की खास रणनीति, 27 को राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन तो 30 को आ रहे हैं अमित शाह appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief