पूरी कार जल गई, बाल-बाल बचा PMCH का डॉक्टर:गाड़ी स्टार्ट करते ही डीजल की बदबू आई, जैसे ही उतरा, लपटों को घिर गई कार

Dec 3, 2025 - 14:30
 0  0
पूरी कार जल गई, बाल-बाल बचा PMCH का डॉक्टर:गाड़ी स्टार्ट करते ही डीजल की बदबू आई, जैसे ही उतरा, लपटों को घिर गई कार
पटना में बुधवार को PMCH के हड्डी विशेषज्ञ डॉ. सौरव कुमार की बाल-बाल जान बची। वो अस्पताल से गाड़ी स्टार्ट कर के अपने घर बोरिंग रोड की ओर जा रहे थे। कार स्टार्ट करते ही उन्हें स्मेल आई। वो तुरंत गाड़ी से उतर गए। उनके उतरते ही गाड़ी धू-धू कर जल उठी। बताया जा रहा है कि गाड़ी से डीजल लीक हो रहा था। जिसकी वजह से गाड़ी स्टार्ट होते ही आग लग गई। ये घटना PMCH के पास जेपी गंगा पथ एलिवेटेड रोड पर हुई। आग लगने के बाद 30 फीट ऊपर तक काला धुआं उठा। अस्पताल की पूरी बिल्डिंग को काले धुएं ने घेर लिया। आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गंगा पाथ वे पर 3 किलोमीटर जाम लग गया। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। मौके से आई 3 तस्वीरें देखिए... कार के पीछे खड़ी गाड़ी को गार्ड्स ने हटाया इस गाड़ी के पीछे एक क्रेटा कार खड़ी थी। उस पर भारत सरकार का लोगो लगा था। गार्ड्स ने इस गाड़ी का शीशा तोड़कर कार का गेयर उतारा और गाड़ी को पीछे किया। नहीं तो और भी गाड़ियां इस आग की चपेट में आ सकती थीं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News