परबत्ता में पंचायत समिति की बैठक हंगामेदार रही:योजनाओं की अनदेखी और धान खरीद में देरी को लेकर कृषि विभाग पर सदस्यों ने लगाए आरोप

Dec 17, 2025 - 19:30
 0  0
परबत्ता में पंचायत समिति की बैठक हंगामेदार रही:योजनाओं की अनदेखी और धान खरीद में देरी को लेकर कृषि विभाग पर सदस्यों ने लगाए आरोप
परबत्ता प्रखंड के आईटी भवन सभागार में बुधवार को आयोजित पंचायत समिति सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक हंगामेदार हो गई। विभिन्न विभागों की कार्यशैली, सरकारी योजनाओं की अनदेखी और कृषि से जुड़े गंभीर मुद्दों को लेकर सदस्यों ने खुलकर आक्रोश जताया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रीता देवी ने की। बैठक की शुरुआत होते ही सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं उठानी शुरू कर दीं। क्षेत्र संख्या 24 जोरावरपुर की पंचायत समिति सदस्य गुंजन देवी ने पंचायतों में लगाए गए सोलर लाइटों की बदहाल स्थिति का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि अधिकांश सोलर लाइटें खराब पड़ी हैं, लेकिन उनकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है। साथ ही सांसद निधि से लगाई गई स्ट्रीट लाइटों की बदहाली पर भी सवाल खड़े किए गए। सदस्यों ने जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि पीडीएस दुकानदार कार्डधारियों को निर्धारित मात्रा से कम अनाज उपलब्ध करा रहे हैं। इस मुद्दे पर सदस्यों के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली। इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों में लंबे समय से रिक्त सेविका और सहायिका पदों की बहाली का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया। बैठक में कृषि विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर सबसे अधिक आक्रोश देखने को मिला। सदस्यों ने आरोप लगाया कि धान की खरीदारी जानबूझकर नहीं की जा रही है और कई पंचायतों में धान की पैदावार को शून्य दिखा दिया गया है। इससे किसान सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहे हैं। बीज वितरण में भारी लापरवाही का आरोप लगाते हुए सदस्यों ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी न तो जनप्रतिनिधियों को समय पर दी जाती है और न ही किसानों तक पहुंचाई जाती है। इस दौरान अगुवानी पंचायत के समिति सदस्य मिथिलेश कुमार ने प्रखंड प्रमुख और बीडीओ पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि समिति की योजनाओं में जानबूझकर अनदेखी की जा रही है और दोनों की मिलीभगत से विकास कार्य बाधित हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ चुनिंदा सदस्यों को ही योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इस बयान के बाद बैठक का माहौल और गर्म हो गया तथा सदस्यों के बीच आपसी नोकझोंक शुरू हो गई। बैठक के अंतिम चरण में बढ़ते हंगामे को देखते हुए स्थिति बिगड़ती नजर आई, जिसके बाद बैठक को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया। बैठक स्थगित होने के बाद भी सभागार में चर्चाओं का दौर चलता रहा और पंचायत समिति की बैठक एक बार फिर विवादों में घिरती नजर आई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News