दो बाइक की सीधी टक्कर, चार लोग जख्मी:रेलवे का एग्जाम देकर रिश्तेदार के साथ लौट रही थी छात्रा, मोटरसाइकिल ने मारी ठोकर

Dec 18, 2025 - 08:30
 0  0
दो बाइक की सीधी टक्कर, चार लोग जख्मी:रेलवे का एग्जाम देकर रिश्तेदार के साथ लौट रही थी छात्रा, मोटरसाइकिल ने मारी ठोकर
आरा–बक्सर नेशनल हाईवे पर गजराजगंज ओपी क्षेत्र के मिल्की गांव के पास दो बाइकों की आमने–सामने भिड़ंत हो गई। इस सड़क हादसे में एक युवती समेत चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल-112 पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया, जहां एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे में जख्मी लोगों में एक बाइक पर सवार नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी भीम प्रसाद का 19 साल का बेटा राहुल कुमार और अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के कुकुरहा गांव निवासी धर्मराज प्रसाद की 18 साल की बेटी अंशु कुमारी शामिल हैं। परीक्षा देने ाई थी लड़की दूसरी बाइक पर सवार नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग निवासी कैमुद्दीन अंसारी के 18 साल का बेटा आरिफ और चांदी थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गांव निवासी रियाजुद्दीन अंसारी के 19 साल का बेटा मो. इरफान गंभीर रूप से घायल हो गए। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी अंशु कुमारी ने बताया कि वह रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा देने के लिए आरा आई थी। परीक्षा समाप्त होने के बाद वह अपने रिश्तेदार के लड़के के साथ अपनी बहन के घर बिहिया थाना क्षेत्र के कौड़ियां गांव जा रही थी। इसी दौरान मिल्की गांव के पास सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। दूसरी ओर जख्मी आरिफ ने बताया कि वह अपने दोस्त इरफान के साथ घूमने के लिए बिहिया की ओर गया था। लौटते समय सामने से आ रही बाइक से सीधी भिड़ंत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बाइक रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में आ रही थी, जबकि दूसरी बाइक की रफ्तार भी 80 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक थी। दोनों बाइकों के आमने–सामने आते ही चालक संतुलन खो बैठे और भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। सदर अस्पताल में ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने बताया कि मो. इरफान की स्थिति काफी नाजुक है। जबकि अन्य दो युवकों के सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं और हड्डियां टूटने की आशंका है। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों युवकों को पटना रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News