गणतंत्र दिवस पर 362 भूमिहीन परिवारों को मिला भूमि पर्चा:बेतिया में अभियान बसेरा-2 के तहत हुआ आवंटन, मंत्री ने दिया आश्वासन
गणतंत्र दिवस के अवसर पर बेतिया जिले के 362 भूमिहीन परिवारों को भूमि आवंटन के पर्चे प्रदान किए गए। बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री तथा पश्चिम चम्पारण के प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय ने अभियान बसेरा-2 योजना के तहत ये दस्तावेज सौंपे। यह आवंटन जिले के विभिन्न अंचलों में किया गया। मझौलिया में 20, नौतन में 5, बैरिया में 10, चनपटिया में 53, योगापट्टी में 44, नरकटियागंज में 31, लौरिया में 25, गौनाहा में 32, मैनाटांड़ में 4, सिकटा में 11, बगहा-1 में 3, बगहा-2 में 7, रामनगर में 63, मधुबनी में 12, भितहां में 30, पिपरासी में 5 और ठकराहां अंचल में 7 वासविहीन परिवारों को भूमि पर्चा मिला। लाभार्थियों ने सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया और इसे अपने जीवन का अविस्मरणीय क्षण बताया। उन्होंने कहा कि वर्षों के इंतजार के बाद उन्हें अपने स्थायी घर का सपना साकार होता दिख रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प है कि कोई भी गरीब परिवार बिना छत के न रहे। उन्होंने बताया कि 'अभियान बसेरा-2' के माध्यम से जरूरतमंदों को स्थायी आवास के लिए भूमि उपलब्ध कराई जा रही है। मंत्री ने इसे सामाजिक न्याय और समावेशी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक हर किशोर राय, जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0