कोलकाता में नकली नोटों की छपाई, एसटीएफ ने 3 सप्लायर को किया अरेस्ट

Jan 16, 2026 - 00:30
 0  0
कोलकाता में नकली नोटों की छपाई, एसटीएफ ने 3 सप्लायर को किया अरेस्ट

कोलकाता शहर में धड़ाधड़ नकली नोटों की छपाई चल रही थी. इसका खुलासा तब हुआ, जब नकली नोटों की सप्लाई करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये गये लोगों की पहचान अयन नाग उर्फ विक्की (33), आलोक नाग उर्फ बापी (58) और श्याम बाबू पासवान (36) के रूप में हुई है. तीनों की गिरफ्तारी पाटुली इलाके से हुई.

आरोपी 28 जनवरी तक एसटीएफ की हिरासत में भेजे गये

एसटीएफ ने इनके कब्जे से 9,200 रुपए के नकली नोट बरामद किये. इनमें 100 रुपए के 2 नकली नोट, 200 रुपए के 10 और 500 रुपए के 14 नकली नोट शामिल हैं. बृहस्पतिवार को एसटीएफ ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया. अदालत ने तीनों को 28 जनवरी तक एसटीएफ की हिरासत में भेज दिया.

Fake Currency Printing in Bengal 1
दक्षिण 24 परगना में हो रही थी नकली नोटों की छपाई. फोटो : प्रभात खबर

ऐसे हुआ खुलासा?

एसटीएफ को खबर मिली थी कि पाटुली इलाके में 3 युवक संदिग्ध हालत में देखे गये हैं. उन्हें पकड़कर पूछताछ की गयी, तो उनके कब्जे से 9200 रुपए के नकली नोट बरामद हुए. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि इन लोगों ने दक्षिण 24 परगना जिले के नरेंद्रपुर में तेघरिया के रामकृष्ण पल्ली के दक्षिण पाड़ा में नकली नोट छापने की मशीन लगा रखी है. वहीं से नकली नोट छापकर मार्केट में सप्लाई करने पाटुली आये थे.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

50, 100 और 200 रुपए के नकली नोट छाप रहा था गिरोह

इतनी जानकारी मिलने के बाद उनके बताये ठिकाने पर एसटीएफ की टीम ने रेड मारी. यहां से नोट छापने की मशीन के साथ-साथ आधे छपे नकली नोट भी जब्त किये गये हैं. हैरानी की बात यह है कि गिरोह 50 रुपए, 100 रुपए और 200 रुपए मूल्य के नोटों की ज्यादा से ज्यादा छपाई कर रहा है.

Fake Currency Recovered in Kolkata 1
कोलकाता में नकली नोटों की छपाई, एसटीएफ ने 3 सप्लायर को किया अरेस्ट 3

नोट छापने की मशीन के साथ नकली नोट जब्त

एसटीएफ ने बैंकशाल कोर्ट को बताया कि उसे 3 स्कैनर सह कलर प्रिंटर, 2 सफेद कागज, जिनमें प्रत्येक में 100-100 रुपए के 3 नोट प्रिंटेड थे, मिले हैं. 500 रुपए की प्रिंट वाला सादा कागज, 50 रुपए के नोट छापने वाले 2 कागज, 100-100 रुपए के 84 नोट, 200 रुपए के 14 नोट मिले हैं. 8 नोट 500-500 रुपए के हैं. ये सभी जाली नोट (Fake Currency) हैं. एसटीएफ ने 22 हजार रुपए (असली नोट) भी जब्त किये हैं. आरोपियों से पूछताछ जारी है.

इसे भी पढ़ें

संदेशखाली : होटल से नौ करोड़ के जाली नोट बरामद, दो गिरफ्तार

3.08 लाख रुपये के नकली नोटों की खेप जब्त की गयी

नकली नोटों के साथ गिरफ्तार दो सप्लायरों को 8-8 वर्ष की सजा

बड़ाबाजार में नकली नोटों के दो सप्लायरों को एसटीएफ ने दबोचा

The post कोलकाता में नकली नोटों की छपाई, एसटीएफ ने 3 सप्लायर को किया अरेस्ट appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief