कोडरमा की राजनीति में बड़ा मोड़! हेमंत सोरेन के कार्यक्रम में शालिनी गुप्ता थामेंगी JMM का दामन

Jan 28, 2026 - 18:30
 0  0
कोडरमा की राजनीति में बड़ा मोड़! हेमंत सोरेन के कार्यक्रम में शालिनी गुप्ता थामेंगी JMM का दामन

Koderma Politics, कोडरमा : कोडरमा जिला मुख्यालय स्थित सहाना गार्डन में मंगलवार को पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता द्वारा समर्थक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में काफी संख्या में समर्थक शामिल हुए. समारोह में नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि इतिहास गवाह है कि जिसने संघर्ष किया है, उसे सफलता हर हाल में मिली है. शालिनी हमारी छोटी बहन जैसी है, उनके बारे में जितना सुना है, उससे उम्मीद है कि अगला विधानसभा चुनाव कोडरमा में तीर धनुष के नाम रहेगा.

शालिनी गुप्ता थामेंगी जेएमएम का दामन

मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि पांच फरवरी को लोकाई में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम में शालिनी गुप्ता जेएमएम का दामन थामेंगी, मुझे उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि लोकाई में आयोजित कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. पिछले चुनाव में 70 हजार वोट का नजारा जरूर दिखेगा. शालिनी गुप्ता ने कहा कि कोडरमा की जनता का भरपूर स्नेह, सहयोग और समर्थन मिलता रहा है, प्रमुख के सफर से लेकर जिप अध्यक्ष बनने के साथ साथ पिछले विधानसभा चुनाव में ही आपलोगों द्वारा अपार समर्थन दिया गया.

Also Read: गढ़वा में भाजपा ने नगर निकाय चुनाव की बिसात बिछाई, अध्यक्ष पद के लिए 11 दावेदार

शालिनी गुप्ता क्यों रही एक साल तक जनता से दूर, खुद बतायी वजह

शालिनी गुप्ता ने कहा कि चुनाव के बाद करीब एक वर्ष तक पारिवारिक समस्याओं के कारण आपसे भले ही दूर रही, परंतु आपके हर सुख दुःख की खबर लेती रही, हमारे समर्थक भी उस दौरान एकजुटता के साथ खड़े रहे. आपलोगों के मार्गदर्शन पर ही जेएमएम में शामिल होने का निर्णय लिया गया है. समारोह को जयप्रकाश राम, उमा देवी, दिलीप ठाकुर, सुभाष राणा आदि ने संबोधित किया. संचालन सुजीत नायक ने किया. मौके पर बाला लखेंद्र पासवान, बाल गोविंद मोदी, दिलीप ठाकुर, मुन्ना भदानी, यशपाल सिंह, झामुमो नेता विनोद विश्वकर्मा, भीम साहू व अन्य मौजूद थे.

Also Read: झारखंड के इस गांव में 30 जनवरी से शुरू होगी युवाओं की गांधीगीरी, शराब की बिक्री बंद

The post कोडरमा की राजनीति में बड़ा मोड़! हेमंत सोरेन के कार्यक्रम में शालिनी गुप्ता थामेंगी JMM का दामन appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief