कैंजरी पंचायत से महिला दो बच्चों समेत लापता:मायके से ससुराल लौट रही थी, दो साल पहले पति भी हुआ था गायब

Dec 15, 2025 - 20:30
 0  0
कैंजरी पंचायत से महिला दो बच्चों समेत लापता:मायके से ससुराल लौट रही थी, दो साल पहले पति भी हुआ था गायब
खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र की कैंजरी पंचायत अंतर्गत गवास बिंद टोली से एक महिला अपने दो छोटे बच्चों के साथ रहस्यमय तरीके से लापता हो गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि करीब दो साल पहले इसी परिवार का एक पुरुष सदस्य भी लापता हुआ था, जिसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। लापता महिला की पहचान 26 वर्षीय काजल कुमारी के रूप में हुई है। वह शनिवार सुबह करीब 11 बजे अपने दो बच्चों ज्योति कुमारी और सूर्य कुमारी के साथ पूर्णिया जिले के सरसी थाना क्षेत्र स्थित अपने मायके से ससुराल लौटने के लिए निकली थी। रास्ते में ही महिला बच्चों समेत गायब हो गई। इस संबंध में गवास बिंद टोली निवासी वकील सिंह की 50 वर्षीय पत्नी अमला देवी ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर मामले की जानकारी दी है। अमला देवी ने बताया कि जब काजल कुमारी के ससुराल पक्ष ने मायके वालों से संपर्क किया तो पता चला कि काजल वहां भी नहीं पहुंची है। इसके बाद परिजनों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन महिला और बच्चों का कहीं कोई पता नहीं चल सका। परिजनों का कहना है कि घटना के बाद से परिवार के लोग काफी चिंतित हैं। दो साल पहले भी इसी परिवार के एक पुरुष सदस्य के लापता होने के बाद अब महिला और बच्चों के गायब होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। मामले को लेकर बेलदौर थाना प्रभारी परशुराम सिंह ने बताया कि उन्हें आवेदन प्राप्त हो गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News