किशनगंज में 10 घर, टेंट गोदाम और धान जले:25 लाख तक का नुकसान होने की संभावना, आग लगने के कारणों का पता नहीं चला
किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत लौचा पंचायत के वार्ड नंबर 10 में बीते देर रात्रि भीषण आग लग गई। इस आगलगी से इलाके में अफरा तफरी मच गई है। मंगलवार सुबह मौके पर राजस्व कर्मचारी मामले का निरीक्षण करने पहुंचे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते देर रात्रि बहादुरगंज थाना क्षेत्र के लौचा में अचानक आग लग गई। देखते हो देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कई घरों को अपने चपेट में ले लिया। मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर से काबू पाया गया है। किसानों का रखा धान जलकर राख हो गया इस घटना में 10 घर, एक टेंट हाउस गोदाम और किसानों का रखा धान जलकर राख हो गया। टेंट गोदाम में रखे सामान से 12 से 15 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। आग से टेंट हाउस गोदाम को भारी क्षति पहुंची है। इसमें 4 हजार कुर्सियां, 15 सौ टेबल, 10 सेट सोफा, 1 हजार VIP कुर्सियां और लगभग 4 लाख रुपए का टेंट का कपड़ा जल गया। टेंट मालिक का नाम मोठ बब्लू बताया गया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया आग की चपेट में आए 10 घरों के मालिकों के नाम इस प्रकार हैं: किस्मत जहां, राशिद आलम, मो. नवेसर, नोसी बेगम, अपीसर आलम, फरमोद्दीन, तजेमल हक, शाहबाज आलम, ताजीव आलम और इमरान आलम। इसके अतिरिक्त, किसान तजमुल हक का रखा हुआ धान भी आग में जलकर नष्ट हो गया। हालांकि अबतक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0