ई-रिक्शा चालक की मौत, आरोपी के घर पथराव:मुजफ्फरपुर में पुलिस की गाड़ी का तोड़ा शीशा; राहगीर के साथ की धक्का-मुक्की

Aug 4, 2025 - 12:30
 0  0
ई-रिक्शा चालक की मौत, आरोपी के घर पथराव:मुजफ्फरपुर में पुलिस की गाड़ी का तोड़ा शीशा; राहगीर के साथ की धक्का-मुक्की
मुजफ्फरपुर में शनिवार रात ई-रिक्शा से गिर कर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। एक व्यक्ति पर धक्का देने का आरोप है। मृतक के परिजनों ने बदमाशों ने घर पर पथराव भी किया । आरोपित के एक करीबी को पकड़ लिया, पुलिस ने उसे भीड़ से बचाया। उसकी गिरफ्तारी की मांग करते हुए बांस बल्ले से घेरकर अखाड़ाघाट रोड को जाम कर दिया गया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गाड़ी का शीशा भी तोड़ा गया है। सिकंदरपुर थाना के अखाड़ाघाट मोहल्ला निवासी ई-रिक्शा चालक बैद्यनाथ पटेल की मौत हो गई है। इसके बाद रविवार को जमकर बवाल हुआ। सीसीटीवी में बैद्यनाथ को धक्का देते हुए मोहल्ले के मो. कलाम के बेटे मो. अरमान को देखा गया है। इसके बाद गुस्साए लोगों ने बैद्यनाथ की हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपित के घर पर धावा बोल दिया। विभा देवी ने पति बैद्यनाथ पटेल के हत्या को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें मो. अरमान और उसके पिता मो. कलाम को नामजद आरोपित बनाया गया है। दोनों फरार है, पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में है। एफआईआर के अनुसार सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट है कि अरमान और बैद्यनाथ के बीच विवाद हो रहा है। आसपास में कई लोग मौजूद दिख रहे हैं। इसी दौरान अरमान उसे धक्का देता है और बैद्यनाथ पक्की सड़क पर पीठ के बल गिरता है। उसका सिर पक्की सड़क से टकराया। गिरने के बाद उसका शरीर कुछ देर में ही शांत हो गया। आशंका है कि सिर के पीछे चोट लगने से उसकी मौत हो गई। घर वालों को सुबह सड़क पर मिला था शव बैद्यनाथ जब शनिवार रात में घर नहीं पहुंचा, तो परिजन खोजने लगे। अखाड़ाघाट बांध वह अचेत मिला। परिजन उठाकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया। सुबह में सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद लोगों में आक्रोश बढ़ गया। भीड़ जुट गई और आक्रोशित लोगों ने आरोपित मो. कलाम के घर पर चढ़ गए। आरोपित के एक करीबी की पकड़ कर पिटाई शुरू कर दी। मामला नियंत्रित करने के लिए आसपास के थानों के अलावे पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त बल बुलाया गया। तब जाकर मामला शांत हो सका। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा। मोहल्ला के लोगों ने हत्यारोंपितों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क जाम किया। सिकंदरपुर थाने के पास सड़क को बास-बल्ला से घेरकर मुख्य रास्ते को जाम कर दिया। जाम के दौरान कई राहगीरों से भी धक्का मुक्की की गई। जाम की सूचना पर नगर एएसपी सुरेश कुमार दल बल के साथ पहुंचे। दशहरा के बाद बेटी की शादी की तैयारी में था बैद्यनाथ मोहल्ला के लोगों ने बताया कि बैद्यनाथ ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता था। उसके दो बेटे और एक बेटी है। दशहरा बाद बेटी की शादी करने की तैयारी में था। मृतक के भाई अमर कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम करीब सात बजे वह ई-रिक्शा खड़ी कर कहां निकला, किसी को पता नहीं चला। रात करीब 11 बजे के बाद वह मोहल्ले में ही अचेत पड़ा मिला। उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत बता दिया। पुलिस को रात में ही जानकारी दी गई। थाने पर प्रदर्शन में पुलिस की गाड़ी का शीशा तोड़ा पोस्टमार्टम से शव आने के बाद फिर से परिजन व स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। शव लदे ठेले को थाने के सामने खड़ा कर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान नगर थानेदार की गाड़ी आई तो उसके आगे का शीशा तोड़ दिया गया। आक्रोशित लोगों को समझाकर शव को दाह-संस्कार के लिए भेजा गया। डीएसपी टाऊन 1 सुरेश कुमार ने बताया कि पत्नी के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। हत्या के आरोप को लेकर हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर शांत कराया गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News