अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती:मोतिहारी में भव्य आयोजन, सांसद ने तैयारियों की समीक्षा की

Dec 15, 2025 - 13:30
 0  0
अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती:मोतिहारी में भव्य आयोजन, सांसद ने तैयारियों की समीक्षा की
देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर मोतिहारी में कई भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह ने कचहरी चौक स्थित पोस्ट ऑफिस परिसर में स्थापित अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा भी की। मोतिहारी वाजपेयी की कर्मभूमि-सांसद इस दौरान सांसद राधामोहन सिंह ने इसे मोतिहारी के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बताया। उन्होंने कहा कि मोतिहारी सिर्फ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्मभूमि नहीं रही है, बल्कि यह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भी कर्मभूमि रही है। ऐसे में उनकी 100वीं जयंती पर इस ऐतिहासिक धरती पर कार्यक्रमों का आयोजन गर्व की बात है। सांसद ने जानकारी दी कि 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती के मौके पर मोतिहारी लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के माध्यम से अटल जी के व्यक्तित्व, कृतित्व और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। राधामोहन सिंह ने आपातकाल के दौर को याद करते हुए बताया कि उस कठिन समय में अटल बिहारी वाजपेयी ने मोतिहारी की सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया था। लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने में अटल का महत्वपूर्ण योगदान उन्होंने लोकतंत्र की रक्षा के लिए धरना भी दिया था। सांसद ने कहा कि आजादी की लड़ाई में महात्मा गांधी का अहम योगदान रहा, वैसे ही देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने में अटल बिहारी वाजपेयी का योगदान भी अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अटल जी का जीवन राष्ट्रभक्ति, लोकतंत्र और जनसेवा का प्रतीक रहा है। उनकी सोच और विचार आज भी देश को दिशा देने का काम कर रहे हैं। यही कारण है कि मोतिहारी की धरती पर उनकी 100वीं जयंती को ऐतिहासिक रूप से मनाया जाएगा। सांसद के इस बयान के बाद कार्यक्रमों की तैयारियां तेज हो गई हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों में भी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News