BPSC परीक्षा की तैयारियों को लेकर DM-SP की ब्रीफिंग:शेखपुरा में 11 केंद्रों पर 4944 अभ्यर्थी देंगे एग्जाम, 22 मजिस्ट्रेट तैनात

Sep 12, 2025 - 12:30
 0  0
BPSC परीक्षा की तैयारियों को लेकर DM-SP की ब्रीफिंग:शेखपुरा में 11 केंद्रों पर 4944 अभ्यर्थी देंगे एग्जाम, 22 मजिस्ट्रेट तैनात
शेखपुरा में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के सुचारू संचालन को लेकर शुक्रवार की देर शाम जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की समीक्षा की। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मंथन सभागार में आयोजित बैठक में डीएम आरिफ अहसन और एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों और केंद्राधीक्षकों को संयुक्त रूप से ब्रीफिंग दी। 13 सितंबर को एकल पाली में होगी परीक्षा बैठक में बताया गया कि यह परीक्षा 13 सितंबर को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एकल पाली में आयोजित की जाएगी। जिले में कुल 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर 4944 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सख्त इंतजाम डीएम ने निर्देश दिया कि परीक्षा को पूरी तरह कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाया जाए। इसके लिए प्रशासन ने कई स्तरों पर सुरक्षा व्यवस्था की है। सभी केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षार्थियों के विरुद्ध किसी भी प्रकार की अनियमितता या कदाचार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। सीसीटीवी और बिजली आपूर्ति की व्यवस्था प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरों की पूर्व जांच कर ली गई है। निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जनरेटर की व्यवस्था रखने का आदेश दिया गया है। इन केंद्रों पर होगी परीक्षा परीक्षा जिला मुख्यालय स्थित इन केंद्रों पर आयोजित होगी: बरबीघा में परीक्षा के लिए ये केंद्र तय किए गए हैं: डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी समय से केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा की निगरानी करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News