BPSC की परीक्षा देकर लौट रहे छात्र की मौत:मधेपुरा में हाईवे पर कार-ट्रैक्टर और बाइक में टक्कर, भाई का फटा सिर

Sep 14, 2025 - 08:30
 0  0
BPSC की परीक्षा देकर लौट रहे छात्र की मौत:मधेपुरा में हाईवे पर कार-ट्रैक्टर और बाइक में टक्कर, भाई का फटा सिर
मधेपुरा के भर्राही थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुबन में NH-106 पर शनिवार की शाम बाइक और कार-ट्रैक्टर की जबरदस्त टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक की पहचान सुपौल जिले के झहुरा निवासी रामनंदन यादव के बेटे चंद्रभूषण कुमार उर्फ पप्पू कुमार (36) के रूप में हुई है। वहीं गंभीर रूप से घायल युवक सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के सबैला वार्ड आठ निवासी अनिल कुमार का बेटा राज कुमार (26) है। उसे प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी ले जाया गया है। BPSC की परीक्षा देकर लौट रहे थे दोनों दोनों युवक शनिवार को भागलपुर से BPSC की परीक्षा देकर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान मधुबन के पास सामने से आ रही कार और ट्रैक्टर की चपेट में उनकी बाइक आ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक सड़क पर बुरी तरह गिरकर लहूलुहान हो गए। राजकुमार का सिर फट गया, जबकि चंद्रभूषण का पैर टूट गया और सिर में गंभीर चोट लगी थी। इलाज के दौरान चंद्रभूषण की मौत हो गई। हादसे के बाद कार और ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद सड़क पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग तुरंत दौड़ पड़े और पुलिस को सूचना दी। भर्राही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज भेजा। दिल्ली में नौकरी करता है घायल ग्रामीणों ने बताया कि घायल राज कुमार ने IIT से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और फिलहाल दिल्ली में नौकरी करता था। एक माह पूर्व ही वह छुट्टी में घर आया था। पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं में उसकी गहरी रुचि थी। वहीं मृतक चंद्रभूषण भी लंबे समय से बीपीएससी की तैयारी में जुटे थे। दोनों आपस में ममेरे-फुफेरे भाई थे। भर्राही थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है। फरार चालकों की तलाश जारी है। मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News