सुपौल में DM-SP ने इंटरनेशनल चेक पोस्ट का इंस्पेक्शन किया:अवैध हथियार और मादक पदार्थों पर कार्रवाई तेज करने के निर्देश

Oct 18, 2025 - 12:30
 0  0
सुपौल में DM-SP ने इंटरनेशनल चेक पोस्ट का इंस्पेक्शन किया:अवैध हथियार और मादक पदार्थों पर कार्रवाई तेज करने के निर्देश
सुपौल में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को भयमुक्त, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। जिलाधिकारी सावन कुमार और पुलिस अधीक्षक शरथ आर.एस. ने शुक्रवार देर शाम संयुक्त रूप से जिले के विभिन्न चेक पोस्टों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने तैनात पुलिस बलों को चौकसी बढ़ाने, वाहनों की सघन जांच करने और आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया। चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुपौल जिले की अंतर-जिला सीमाओं पर कुल 14 तथा इंटरनेशनल बॉर्डर पर 12 चेक पोस्ट बनाए गए हैं। यहां 15 फ्लाइंग स्क्वाड टीम (FST), 16 स्थैतिक निगरानी टीम (SST) और 5 त्वरित प्रतिक्रिया दल (QRT) सक्रिय रूप से तैनात हैं, जो अवैध गतिविधियों की रोकथाम में जुटी हैं। अब तक 5 अवैध हथियार और 105 जिंदा कारतूस जब्त चुनाव घोषणा की तिथि से 17 अक्तूबर तक जिले में अब तक 5 अवैध हथियार और 105 जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं। वहीं, 557 शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों में से 143 ने अपने हथियार थानों में जमा कराए हैं। कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए अब तक 4612 व्यक्तियों से बंध पत्र लिए गए हैं, जिनमें अकेले 17 अक्तूबर को 143 लोगों ने बंध पत्र समर्पित किया। 260 गैर-जमानती वारंटों में से 96 को निष्पादित किया अपराधियों पर लगाम कसने के लिए जारी 260 गैर-जमानती वारंटों में से 96 को निष्पादित किया जा चुका है। साथ ही, बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 2024 की धारा-3 के तहत 123 लोगों के विरुद्ध निरुद्ध आदेश जारी किए गए हैं, जिनमें एक व्यक्ति को मधेपुरा जिला बदर किया गया है। 195 संवेदनशील बूथों की पहचान की गई वहीं, जिले के 195 संवेदनशील बूथों की पहचान की गई है। इन क्षेत्रों में गड़बड़ी की आशंका वाले 523 व्यक्तियों के खिलाफ BNSS की धारा-126 with 135(3) के तहत कार्रवाई की गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर सघन जांच और चौकसी जारी रहेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News