सीमांचल क्षेत्र के 2 दिवसीय दौरे पर ओवैसी:किशनगंज में करेंगे जनसभाएं; कोचाधामन, जोकीहाट में कार्यक्रम

Nov 22, 2025 - 06:30
 0  0
सीमांचल क्षेत्र के 2 दिवसीय दौरे पर ओवैसी:किशनगंज में करेंगे जनसभाएं; कोचाधामन, जोकीहाट में कार्यक्रम
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी बिहार के सीमांचल क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वे किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया और अररिया जिलों में विभिन्न कार्यक्रमों और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। उनका यह दौरा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में AIMIM द्वारा पांच सीटों पर जीत हासिल करने के बाद हो रहा है। दौरे के पहले दिन, ओवैसी सुबह 11 बजे बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे, जहां पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने कटिहार के बलरामपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। पूर्णिया के बायसी और अमौर में जनसभाओं को संबोधित करने के बाद, उन्होंने किशनगंज के दफ्तरी में रात्रि विश्राम किया। बहादुरगंज में जनसभा को करेंगे संबोधित दौरे के दूसरे दिन, यानी आज शनिवार को असदुद्दीन ओवैसी किशनगंज जिले के कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के रहमतपाड़ा स्थित ईदगाह मैदान में सुबह 10 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 1 बजे तक अररिया जिले के जोकीहाट में रहेंगे। जोकीहाट के बाद, ओवैसी बहादुरगंज में दोपहर 1:30 बजे एक और जनसभा को संबोधित करेंगे। इन कार्यक्रमों के समापन के बाद, वे ठाकुरगंज होते हुए बागडोगरा एयरपोर्ट लौटेंगे और हैदराबाद के लिए प्रस्थान करेंगे।असदुद्दीन ओवैसी के इस सीमांचल दौरे से क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। उनके विधायकों और पार्टी नेताओं द्वारा कार्यक्रमों की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News