समस्तीपुर में चोरी के सामान के साथ 8 बदमाश गिरफ्तार:बाइक को गैराज में बेच दिया था; गैस सिलेंडर, पानी का मोटर और पंखा बरामद
समस्तीपुर जिले के शिवाजी नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने चोरी के सामान के साथ 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान डुमरा मोहन गांव निवासी रितिक रोशन, मिट्ठू कुमार, सुनील कुमार, रोशन कुमार, राम कुमार, प्रवीण मंडल और दरभंगा के बहेरी इलाके के प्रमोद कुमार और संजय कुमार यादव के तौर पर हुई है। दो गैस सिलेंडर, चूल्हा, दो सीलिंग पंखा, एक साइकिल, पानी का मोटर और बाइक का पार्ट्स बरामद हुआ है। रोसड़ा के इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि अखतवाड़ा गांव के रोहित कुमार के घर में चोरी हुई थी। इस संबंध में पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। जांच के दौरान सबसे पहले रितिक रोशन, मिट्ठू, सुनील और रोशन को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान साथियों का नाम बताया। चोरी के बाद बाइक को गैराज में बेचने की बात कही। पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है। डीएसपी के निर्देश पर एसआईटी का गठन वारदात के बाद रोसड़ा के डीएसपी संजय सिन्हा ने कांड के अनुसंधान और सामान की बरामदगी के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। छाबनी के दौरान संदिग्ध से पूछताछ की गई। जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। बदमाशों की उम्र से 20 से 25 वर्ष के बीच है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0