गोपालगंज में महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी प्रेम शंकर ने जनसंपर्क अभियान के दौरान बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में उनकी जीत एक लाख से अधिक मतों के अंतर से होगी। जिले की बैकुंठपुर विधानसभा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार प्रेम शंकर यादव ने अपने जनसंपर्क अभियान में मतदाताओं से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि उन्हें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उनके पिछले कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों और जनता के साथ उनके मजबूत रिश्ते के कारण लोग इस बार भी उन्हें ही चुनेंगे। यादव ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए कहा कि जनता बदलाव चाहती है और तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रही है। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं और सभी वर्ग के लोगों से मिल रहे समर्थन पर खुशी व्यक्त की और कहा कि यह अपार जनसमर्थन ही उनकी ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करेगा। एक लाख से अधिक वोट से जीत का किया वादा जनसंपर्क के दौरान प्रेम शंकर यादव ने कहा कि महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट है और विपक्षी दलों के सारे दावों को खारिज करते हुए जनता उनके साथ खड़ी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे एकजुट होकर महागठबंधन के पक्ष में मतदान करें ताकि क्षेत्र का विकास और तेजी से हो सके। उनका मानना है कि जनता के आशीर्वाद से वह निश्चित रूप से एक लाख से अधिक मतों से जीत हासिल करेंगे।