विक्षिप्त महिला को पुलिस के सहयोग से अस्पताल भेजा

Oct 22, 2025 - 04:30
 0  0
विक्षिप्त महिला को पुलिस के सहयोग से अस्पताल भेजा
सोमवार की रात पसराहा थाना क्षेत्र के बन्देहरा चौक पर एक विक्षिप्त महिला के इधर-उधर भटक रही थी। रात करीब 9 बजे ग्रामीणों ने ग्रामीणों ने मानवता दिखाते हुए उसे भोजन कराया, लेकिन महिला ने खाना खाने के बाद थाली फेंक दी और इधर-उधर भागने लगी। किसी अनहोनी की आशंका के चलते सामाजिक कार्यकर्ता अमित कुमार यादव ने तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से महिला को गोगरी अनुमंडल अस्पताल भेजा गया। पसराहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने महिला को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर करवाया। गोगरी अस्पताल के अनुमंडलीय चिकित्सा पदाधिकारी चंद्रप्रकाश कुमार ने बताया कि महिला मानसिक रूप से इतनी अस्थिर थी कि वह अपना नाम भी नहीं बता पा रही थी और अनाप-शनाप बोल रही थी। गोगरी में इस तरह के इलाज की सुविधा न होने के कारण उसे भागलपुर के मायागंज अस्पताल भेजा गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News