यूथ कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी मनीष शर्मा पहुंचें पटना:बीच चुनाव जिम्मेदारी मिलने पर कहा- चुनौती है, अल्लावरू को पद से हटाकर पार्टी ने दी थी कमान
बिहार चुनाव के बीच, प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू को यूथ कांग्रेस के प्रभारी पद से हटाया गया था। उनके पार्टी के ही नेताओं ने उन पर टिकट बेचने का आरोप लगाया था। उनकी जगह मनीष शर्मा को यूथ कांग्रेस का नया प्रभारी बनाया गया था। चुनावी सरगर्मी के बीच यूथ कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी मनीष शर्मा पटना पहुंचे हैं। प्रभारी बनने के बाद उन्होंने अपनी योजना बताते हुए कहा कि 'पूरा संगठन ऊर्जा और उत्साह के साथ काम कर रहा है। आने वाले बचे हुए दिनों में हम और तेजी से मैदान में उतरेंगे।' बीच चुनाव में जिम्मेदारी मिलने पर उन्होंने कहा यह एक चुनौती है, लेकिन मैं पूरी ताकत से इसे निभाऊंगा। चाहे बिहार हो या देश, आज गरीब और गरीब होता जा रहा है, अमीर और अमीर। शिक्षा व्यवस्था पिछले 11 सालों से पिछड़ी हुई है, इसे सुधारना ही हमारी प्राथमिकता है।' प्रियंका गांधी के बिहार दौरे पर मनीष शर्मा ने कहा कि 'वो बिहार में बदलाव का बिगुल फूंकने आ रही हैं। इस बार बिहार में बदलाव तय है।' एनडीए मेनिफेस्टो में कुछ नया नहीं NDA के मेनिफेस्टो को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा 'प्रधानमंत्री मोदी पिछले 11 सालों से हैं। 2014 में भी करोड़ों रोजगार और नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन आज सबको पता है कि देश में रोजगार की क्या स्थिति है। एनडीए मेनिफेस्टो में कुछ नया नहीं है। वहीं, महागठबंधन का मेनिफेस्टो साफ और भरोसेमंद है। उसमें जनता का विश्वास झलकता है। जितनी नौकरियों का वादा किया था, वह आज तक पूरा नहीं हुआ उनके साथ यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब भी पटना पहुंचे हैं। उन्होंने एनडीए के मेनिफेस्टो पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि एनडीए को मेनिफेस्टो जारी नहीं करना चाहिए था क्योंकि 20 साल पहले जो बातें कही गई थीं, आज भी वही दोहराई जा रही हैं, लेकिन अब तक कोई वादा पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जितनी नौकरियों का वादा किया गया था, वह आज तक पूरा नहीं हुआ, पलायन नहीं रुका, तीन करोड़ से ज़्यादा बिहारी राज्य छोड़ चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस और राजद पर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि 'राजद या कांग्रेस ने देश को नहीं, बल्कि मोदी ने देश को बर्बाद किया है। आज देश बेरोजगारी और महंगाई से कराह रहा है। अगर मोदी जी कहते हैं कि दो युवराज भ्रष्ट हैं, तो उन्हें जेल में डालना चाहिए। कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है? क्या मोदी जी कमजोर हैं या खुद भ्रष्ट हैं? 'उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री की नाकामी है कि इतने सालों में भ्रष्टाचार पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0