मोहनिया से RJD प्रत्याशी श्वेता सुमन ने नामांकन दाखिल किया:कैमूर में बक्सर सांसद सुधाकर सिंह रहे मौजूद, तेजस्वी सरकार बनने का दावा
कैमूर के मोहनिया विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी श्वेता सुमन ने सोमवार को अनुमंडल कार्यालय मोहनिया में अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान बक्सर के राजद सांसद सुधाकर सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे। नामांकन के समय बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित थे, जिन्होंने राजद के पक्ष में नारे लगाए। नामांकन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए श्वेता सुमन ने कहा कि राजद का मुख्य एजेंडा जनता की समस्याओं का समाधान है। उन्होंने 'दवाई, कमाई, पढ़ाई और सिंचाई' को बुनियादी मुद्दे बताया, जिनसे आम नागरिक सीधे तौर पर जुड़े हैं। बिहार की जनता बदलाव के मूड में- श्वेता सुमन श्वेता सुमन ने दावा किया कि बिहार की जनता बदलाव के मूड में है और इस बार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी। उन्होंने दीपावली के दिन नामांकन करने को शुभ संकेत बताया और मोहनिया की जनता से प्रचंड समर्थन की उम्मीद जताई। मोहनिया क्षेत्र लंबे समय से विकास से वंचित- सांसद सुधाकर सिंह सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि मोहनिया क्षेत्र लंबे समय से विकास से वंचित रहा है। उन्होंने बेरोजगारी, स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी और किसानों की समस्याओं का जिक्र करते हुए इस क्षेत्र को नई दिशा देने की आवश्यकता पर जोर दिया। "लालटेन जलाओ, अंधियारा मिटाओ" के नारे लगाए नामांकन प्रक्रिया के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने "लालटेन जलाओ, अंधियारा मिटाओ" और "तेजस्वी यादव जिंदाबाद" जैसे नारे लगाए। अनुमंडल परिसर में उत्सव जैसा माहौल था, जहां समर्थकों ने राजद की जीत को बिहार में रोशनी लाने वाला बताया। श्वेता सुमन ने अपने बयान में दोहराया, "हमारा बेसिक मुद्दा दवाई, कमाई, पढ़ाई, सिंचाई है। दीपावली पर नामांकन किया है, हर चीज शुभ होगी, बिहार में तेजस्वी जी की सरकार बनेगी।"
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0