मुजफ्फरपुर में गुरुवार को सरकारी बैंक अधिकारी की पत्नी का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। मृतका की पहचान पूजा कुमारी (30 ) पत्नी रवि सावर्ण के रूप में हुई है। मामला काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गन्नीपुर स्थित एक फ्लैट का है। फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस को सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची और पीछे की खिड़की तोड़कर कमरे के अंदर दाखिल हुई। वहां पूजा का शव पंखे से फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने तुरंत शव को नीचे उतारकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना क्षेत्र के खबरा निवासी पूजा का मायका पक्ष भी अस्पताल पहुंचा। वहां मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। पिता ने बताया कि "मेरी बेटी को शादी के बाद से ही प्रताड़ित किया जाता था। पिछले कुछ महीनों से यह टॉर्चर और बढ़ गया था। बेटी ने खुद फोन पर हमें यह बात बताई थी। आज पुलिस ने हमें फोन करके कहा कि आपकी बेटी ने सुसाइड कर लिया है। लेकिन जब हम अस्पताल पहुंचे तो उसके चेहरे और शरीर पर चोट के निशान साफ दिखे। यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। पुलिस निष्पक्ष जांच कर दोषियों को गिरफ्तार करें।" पूजा की शादी साल 2016 में कटरा थाना क्षेत्र के गंगिया गांव निवासी रवि सावर्ण से हुई थी। रवि वर्तमान में एक सरकारी बैंक में मैनेजर हैं। मायके वाले का आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज और अन्य विवादों को लेकर बेटी को परेशान किया जा रहा था। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामला साफ होगा। काजी मोहम्मदपुर थाना के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद शाहिद ने बताया कि "फ्लैट के अंदर से महिला का शव फंदे से लटका मिला है। दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे खिड़की तोड़कर खोला गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों के बयान और आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण की पुष्टि हो पाएगी।" पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है। मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस आत्महत्या की आशंका भी जता रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि पूजा की मौत आत्महत्या है या हत्या है।