मुजफ्फरपुर में जनरल बोगी से महिला शराब तस्कर अरेस्ट:शरीर पर बेल्ट में छिपाई थी खेप, यूपी में मौर्य एक्सप्रेस से कर रही थी तस्करी

Nov 19, 2025 - 09:30
 0  0
मुजफ्फरपुर में जनरल बोगी से महिला शराब तस्कर अरेस्ट:शरीर पर बेल्ट में छिपाई थी खेप, यूपी में मौर्य एक्सप्रेस से कर रही थी तस्करी
मुजफ्फरपुर में मद्य निषेध विभाग की टीम ने मंगलवार को अवैध शराब की खेप के साथ दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया। विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन के माध्यम से कुछ महिलाएं शराब ला रही हैं। सूचना के आधार पर टीम ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर चौकसी बढ़ा दी। तलाशी के दौरान एक महिला तस्कर को जनरल बोगी से पकड़ा गया। उससे पूछताछ के बाद दूसरी महिला तस्कर के बारे में जानकारी मिली। मद्य निषेध विभाग की एक अन्य टीम ने दूसरी महिला तस्कर को ढोली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। इन महिलाओं के पास से शराब की बोतलें बरामद की गईं। शरीर में बांध रखा था शराब दोनों महिलाएं एक विशेष प्रकार के प्लास्टिक के बेल्टनुमा ढांचे का उपयोग कर रही थीं, जिसमें शराब की बोतलें रखने के लिए डिजाइन बने थे। इन ढांचों को उन्होंने अपने कपड़ों के अंदर शरीर से बांध रखा था। उनके पास से एक झोला भी जब्त किया गया, जिसमें अवैध शराब की कई बोतलें थीं। गिरफ्तार की गई दोनों महिला शराब तस्करों से मद्य निषेध विभाग की टीम आगे की कड़ियों का पता लगाने के लिए पूछताछ कर रही है। पूछताछ में कई सुराग मिले मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन से पकड़े गए दोनों महिलाओं से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि यूपी के भटनी से शराब लेकर मुजफ्फरपुर के विभिन्न जगहों पर कई तस्कर को सप्लाई करती थी । साथ ही साथ कई तस्कर के बारे में कई अहम जानकारी भी उत्पाद विभाग की टीम को हाथ लगी है । मद्य निषेध विभाग थानेदार सह इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी की यूपी के भटनी से कुछ महिला शराब तस्कर शराब की खेप को लेकर मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन से सफर कर रही है, जो मुजफ्फरपुर जाएंगी। सूचना को लेकर उत्पाद की कई टीमों का गठन किया गया, जो मुजफ्फरपुर जिले के अलग अलग रेलवे स्टेशन पर इन महिला तस्करों पर नजर बनाए हुए थे। इसी बीच एक महिला शराब तस्कर को रेलवे स्टेशन से धर दबोचा। एक महिला शराब तस्कर को ढोली रेलवे स्टेशन पकड़ा गया । तलाशी ली गई तो इन महिला शराब तस्करों ने शराब को अपने शरीर से बांध रखा था और कुछ शराब को झोला में रखा गया था । दोनों महिला तस्करों को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया आगे की कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News